सार

Shivangi Joshi and Kushal Tandon Meeting: शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के प्यार की शुरुआत 'बरसातें' के सेट पर हुई। पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच खास कनेक्शन बन गया था।

Shivangi Joshi and Kushal Tandon Meeting: एक्ट्रेस शिवांगी जोशी कुछ समय से अपनी लव लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि वो इस समय एक्टर कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिवांगी और कुशाल ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था।

ऐसी हुई थी शिवांगी-कुशाल की पहली मुलाकात

कुशाल ने इस बारे में बात करते हुआ कहा था, 'हम दोनों शो बरसातें से पहले एक-दूसरे से न मिले थे और न एक-दूसरे को जानते थे। फिर जब हमें शो का ऑफर मिला, तब मॉकशूट के दौरान हामारी पहली बार मुलाकात हुई।' वहीं शिवांगी ने कहा, 'इसके बाद हमें टीम ने एक-दूसरे से मिलवाया। कुशाल फुकेट जा रहे थे और मैं भी अपने परिवार के साथ ट्रिप की प्लानिंग कर रही थी।' कुशाल ने आगे कहा, 'मैं फुकेट जा रहा था। वहां पर मेरी ट्रेनिंग थी। तो मैंने इसे बताया था कि फुकेट में क्या करना चाहिए।

शिवांगी-कुशाल को ऐसे हुआ प्यार

​शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की पहली मुलाकात टीवी शो 'बरसातें: मौसम प्यार का' के सेट पर हुई थी। इस शो में दोनों ने मुख्य भूमिका निभाई थी, और यहीं से उनकी दोस्ती और बाद में प्यार की शुरुआत हुई। ​वहीं एक बार कुशाल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो प्यार में हैं, लेकिन शादी को लेकर अभी कोई जल्दबाजी नहीं है। वहीं शिवांगी जोशी ने भी एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि टीवी एक्टर्स की जिंदगी ऐसी होती है कि वे रोज एक ही जगह जाते हैं, महीने के 30 दिन भी, और अगर सेट पर किसी से मिलते हैं और चीजें काम करती हैं, तो यह व्यक्ति से व्यक्ति पर निर्भर करता है। इस प्रकार, उनकी मुलाकात और दोस्ती की शुरुआत शो के सेट से हुआ, जो समय के साथ एक गहरे रिश्ते में बदल गया।​