सार
Smriti Irani का 49वां जन्मदिन हैं। जानिए कैसे उन्होंने संघर्षों से सफलता पाई। रेस्त्रां में काम से लेकर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी तक का सफर।
Smriti Irani Life Facts. टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) 49 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1976 को दिल्ली में हुआ था। स्मृति का अपने करियर को लेकर एक अलग ही नजरिया था। उन्होंने खुद को लेकर कई सपने देखें और उन्हें पूरा भी किया, लेकिन अपने सपनों और जिंदगी में मुकाम पाने के लिए स्मृति को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। हालांकि, लंबे संघर्ष के बाद स्मृति की किस्मत पलटी और उन्हें एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी yunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में काम करने का मौका मिला। इस शो में उन्होंने तुलसी का रोल प्ले किया था और इसी नाम से वे घर -घर में फेमस हुई। जानते हैं स्मृति ईरानी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
स्मृति ईरानी लाइफ फैक्ट्स
बता दें कि स्मृति ईरानी तीन बहनों में सबसे बड़ हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज में दाखिला लिया था। स्टूडेंट के तौर पर उन्हें राजनीति में दिलचस्पी थी। उन्होंने खुद इस बात खुलासा किया था। हालांकि, राजनीति में आने से पहले ग्लैमर वर्ल्ड में पहचान बनाई। स्मृति ने 1998 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। हालांकि, फाइनल 5 तक पहुंचने के बाद भी वे प्रतियोगिता नहीं जीत पाईं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने स्मृति अपने पिता से पैसा उधार लेकर मुंबई आई थी। लेकिन धीरे-धीरे पैसे खत्म होते गए। अपना खर्च चलाने के लिए स्मृति ने रेस्त्रां में फर्श साफ करने का काम किया। यहां उन्हें 1800 रुपए सैलरी मिलती थी।
स्मृति ईरानी की पलटी किस्मत
रेस्त्रां में काम करने के दौरान स्मृति ईरानी ने एक्टिंग में हाथ आजमाने की सोची। उन्होंने टीवी शोज के लिए ऑडिशन देने शुरू किए। उनकी किस्मत पलटी और उन्हें साल 2000 में टीवी सीरियल आतिश और हम है कल आज और कल में काम करने का मौका मिला। इसके साथ उन्होंने एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए भी ऑडिशन दिया, लेकिन उन्हें कास्टिंग टीम ने रिजेक्ट कर दिया। हालांकि, एकता कपूर को स्मृति पसंद आई और उन्होंने उन्हें अपने शो के लीड रोल के लिए कास्ट किया। क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ने तुलसी का रोल प्ले किया और वे रातोंरात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
स्मृति ईरानी को कैसी राजनीति में जान के प्रेरण मिली
एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने खुलासा किया था कि उन्होंने 20 साल की उम्र में टीवी में काम करना शुरू किया था। यहीं से उन्हें राजनीति में जाने का एक प्लेटफॉर्म मिला। वहीं, एकता कपूर ने भी उन्हें बहुत सपोर्ट किया। स्मृति ने 2001 में जुबिन ईरानी से शादी। वे दो बच्चों की मां है। उनके बेटे का नाम जोहर और बेटी का नाम जोइश है।
स्मृति ईरानी के टीवी सीरियल
स्मृति ईरानी ने कविता, क्या हादसा क्या हकीकत, रामायण, कुछ दिल से, थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान, तीन बहू रानियां, ये है जलवा, वारिस, सावधान इंडिया, एक थी नायिका जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। उन्होंने थिएटर भी किया। साथ ही तेलुगु-बंगाली फिल्मों में भी काम किया। स्मृति ने लगातार पांच साल तक क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था।