सार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने के बाद झील मेहता ने एक्टिंग से दूरी बना ली। पढ़ाई और पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया। अब वह मेकअप आर्टिस्ट और हॉस्टल बिजनेस चलाती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। इस शो के कैरेक्टर्स ने लोगों के मन में खास जगह बनाई है, लेकिन जब-जब इस शो को किसी ने छोड़ा है, तो मानों दर्शकों का दिल टूट सा गया हो। ऐसा ही तब हुआ था, जब शो में सोनू की भूमिका निभाने वाली झील मेहता ने शो से एग्जिट किया था। हालांकि, अब सालों बाद झील ने इसके पीछे का कारण बताया है।
झील मेहता ने इस वजह से बनाई एक्टिंग से दूरी
झील मेहता ने कहा, जब मैं 10 साल की थी, तो मेरी मां की एक दोस्त ने उन्हें बताया था कि एक शो आ रहा है। ऐसे में मेरी मां ने मुझसे पूछा कि क्या फिर ऑडिशन दोगी? इसके बाद मैंने ऑडिशन दिया और पास हो गई। फिर इस कास्ट का हिस्सा बन गई और घर-घर में मशहूर हो गई। फिर साल 2012 में मैंने यह शो छोड़ने का फैसला किया। उस समय मैंने अपनी पढ़ाई की वजह से इस शो को छोड़ा। इसके बाद उन्होंने 2019 तक कई एड्स में काम किया, लेकिन 2019 में पापा को हार्ट अटैक आ गया और तब मैंने सब कुछ छोड़कर पापा का बिजनेस ज्वाइन करने का फैसला लिया। वह छोटी लड़की जो कभी स्टूडियो की रोशनी में सपने देखती थी, अब एक नया सपना देख रही थी - एक सफल बिजनेस वुमन बनने का और यह सपना भी दिल से था, बिल्कुल एक्टिंग की तरह।'
एक्टिंग छोड़ यह काम करती हैं झील मेहता
आपको बता दें झील मेहत एक्टिंग छोड़कर अब एक मेकअप आर्टिस्ट बन गई हैं। इसके साथ ही उनका 'सेफ स्टूडेंट हाउसिंग' नाम से एक हॉस्टल है, जहां मुंबई में आकर पढ़ने वाले बच्चे रहते हैं। वहीं झील अपनी पर्सनल लाइफ में भी आगे बढ़ चुकी हैं और बहुत जल्द शादी करने वाली हैं। उन्होंने 3 जनवरी 2024 को सगाई की थी।
और पढ़ें..
B-TOWN का सबसे बड़ा विलेन बनने वाला था शक्तिमान का किलविश, कैसे हाथ ने निकला रोल