'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 17 साल पूरे होने पर मेकर्स ने एक ग्रैंड पार्टी रखी। इसमें दिलीप जोशी (जेठालाल) ने भी पार्टी में शिरकत की, जिससे उनके शो छोड़ने की अफवाहें खारिज हो गईं। पार्टी में उनके अलावा मुनमुन दत्ता और सोनालिका जोशी भी शामिल हुईं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Success Party: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है। यह शो साल 2008 में ऑनएयर हुआ था। ऐसे में शो के मेकर्स ने 17 साल पूरे होने की खुशी में एक ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमें शो की पूरी स्टारकास्ट अपने परिवार के साथ शामिल हुई। वहीं अब सोशल मीडिया पर इसकी कई वीडियोज वायरल हो रही हैं।
'तारक मेहता..' में जेठालाल की वापसी ऐसे हुई पक्की
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ने की अफवाहों के बीच, जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी पार्टी में शामिल हुए। ऐसे में उन्हें देखकर यह तो साफ हो गया है कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा है। अब दिलीप की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी पत्नी जयमाला जोशी के साथ पार्टी में जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ने वहां मौजूद पैपराजी को जमकर पोज भी दिए।
ये भी पढ़ें..
Saiyaara Day 5 Collection: 5 दिन में ब्लॉकबस्टर हुई 'सैयारा', बजट से 3 गुना कर ली कमाई
किस पर टिकी रहीं सबकी निगाहें
पार्टी में बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता अपनी मां के साथ पहुंचीं। इस दौरान सबकी आंखे उन्हीं पर ही टिकी रहीं। वहीं मिसेज भिड़े यानी सोनालिका जोशी अपने पति के साथ पहुंचीं। उनका लुक देखकर कोई उन्हें पहचान ही नहीं पाया। दरअसल सोनालिका एकदम मॉर्डन लुक में नजर आ रही थीं। उनके अलावा पोपटलाल यानी श्याम पाठक, बापू जी यानी अमित पाठक, तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ, मिस्टर अय्यर यानी तनुज महाशब्दे और कुश शाह ने भी पार्टी में चार चांद लगाए। वहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी भी पार्टी में नजर आए।
इस वजह से लोग करते 'तारक मेहता..' को पसंद
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस समय टीआरपी में टॉप पर चल रहा है। असित मोदी द्वारा निर्मित इस शो में रोजमर्रा के संघर्षों और कॉमेडी टाइमिंग को दिखाया जाता है। इस शो में लोग जेठालाल और दयाबने के दीवाने थे। हालांकि, जब से दयाबने यानी दिशा वकानी ने इस शो को छोड़ा है, तब से निर्माता उनकी जगह किसी नए कलाकार को नहीं चुन पाए हैं।
