सार

पूर्व वायुसेना अधिकारी कुशल श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री 'द बैटल ऑफ़ अयोध्या' में 5 एपिसोड हैं और इसमें राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर रोशनी डाली गई है। इस सीरीज को यूट्यूब चैनल वेधशाला पर रिलीज किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है। इसके ठीक बाद यूट्यूब पर एक डॉक्युमेंट्री सीरीज 'द बैटल ऑफ़ अयोध्या' रिलीज हुई है, जो अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विध्वंस की कहानी बता रही है। इस फिल्म को कुशल श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है, जो एयरफ़ोर्स ऑफिसर रह चुके हैं। 5 एपिसोड की इस सीरीज में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद की कहानी बताई गई है। सीरीज का निर्माण फ्लाइंग ड्रीम्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है।

कहां रिलीज हुई है यह डॉक्युमेंट्री सीरीज

यह डॉक्युमेंट्री सीरीज यूट्यूब चैनल वेधशाला पर रिलीज की गई है। यह यूट्यूब चैनल निर्माता सरित अग्रवाल का है। यह सीरीज पूर्व क़ानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, जर्नलिस्ट ओर कमंटेटर राहुल श्रीवास्तव, बजरंग दल के संस्थापक विनय कटियार, सीरियर एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री, मामले के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी, राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास और ऑर्कियोलॉजिस्ट केके मोहम्मद समेत कई जानी-मानी हस्तियों पर फीचर्ड है। सीरीज को अयोध्या, लखनऊ, दिल्ली और मुंबई में शूट किया गया है।

कौन हैं सीरीज के डायरेक्टर कुशल श्रीवास्तव

सीरीज के डायरेक्टर कुशल श्रीवास्तव भारतीय फिल्मों के जाने-माने निर्देशक हैं। उन्होंने केके मेनन, राइमा सेन, मंदिरा बेदी और शारिब हाशमी स्टारर 'वोडका डायरी', श्रेयस तलपड़े और अक्ष परदसानी स्टारर 'स्पीड डायल' और कल्कि केकला स्टारर 'द जॉब' जैसी फ़िल्में निर्देशित की हैं। वे पूर्व भारतीय वायुसेना के लॉजिस्टिक्स डिपार्टमेंट में इक्विपमेंट असिस्टेंट के तौर पर 7 साल तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2018 में रिलीज हुई 'वोडका डायरीज' उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी।

 और पढ़ें…

ऋतिक रोशन की 'FIGHTER' को झटका, रिलीज से पहले ही यहां हुई बैन!

250 करोड़ में बनी 'Fighter' का निकला दम! पहले दिन करेगी बस इतनी कमाई?