सार
CID का नया एपिसोड रोमांच से भरपूर होने वाला है। रविवार रात 10 बजे प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो का सामने आया, जो रोंगटे खड़े करने वाला है।
CID Upcoming Episode. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी दोबारा शुरू हो चुका है। सीआईडी सीजन 2 को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हफ्ते में दो दिन यानी शनिवार-रविवार सीआईडी के न्यू एपिसोड प्रसारित किए जाते हैं। इसी बीच रविवार रात 10 बजे प्रसारित होने वाले सीआईडी के एपिसोड का धमाकेदार प्रोमो सामने आया है। प्रोमो देखकर कहा जा सकता है कि रविवार रात को टेलीकास्ट होने वाला सीआईडी का एपिसोड काफी सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। प्रोमो रोंगटे खड़े करने वाला है।
क्या दिखाया है CID के न्यू प्रोमो में
CID के न्यू प्रोमो में देखा जा सकता है कि कुछ दोस्त मिलकर जंगल में पिकनिक मनाने जाते है। प्रोमो के शुरू में दिखाया कि एक औरत को खटका होता है कि उनके घर में कोई है, फिर वो पूछती है कि कौन है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता। एक आदमी की तीर चलाते हुए परछाई दिखती है और फिर चीख सुनाई देती है। इसके बाद सीआईडी ब्यूरो दिखाया जाता है, जिसमें एसीपी प्रद्युमन पूछताछ करते नजर आते हैं। एक लड़की पूरी घटना के बारे में बताती है। वो एसीपी को ये भी बताती है कि उसे किस पर शक है। फिर आग, हत्या और घना खौफनाक जंगल दिखाया जाता है। क्या सीआईडी इस रहस्यमय केस को सुलझा पाएगी, आखिर कातिल कौन है.. ये देखना मजेदार होगा। फैन्स प्रोमो को देखकर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और बोल रहे है वे इस एपिसोड को देखने का इंतजार नहीं कर सकते।
मोस्ट फेमस शो CID के बारे में
आपको बता दें कि टीवी का मोस्ट क्राइम थ्रिलर शो सीआईडी की शुरुआत 1998 में सोनी टीवी पर की गई थी। इसे फायरवर्क्स प्रोडक्शन के बैनर तले बीपी सिंह और प्रदीप उप्पूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी सीआईडी का पहला सीजन 20 साल चला था। इसे 2008 में ऑफ एयर किया गया था। दर्शकों की मांग को देखते हुए इसका दूसरा सीजन दिसंबर 2024 में शुरू किया गया। नए सीजन में एसीपी प्रद्युम्न, अभिजीत, दया, डॉ. सालुंखे, पूर्वी, पंकज नजर आ रहे हैं। बता दें कि अब सीआईडी नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रहा है।