TV TRP Report में TMKOC-Anupama के छूटे पसीने, जानें No.1 पर कौन ?
TRP List Week 28: 2025 के 28वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस बार टीआरपी में बड़ा उलट-फेर देखने को मिला है। दरअसल हर हफ्ते TMKOC टीआरपी में टॉप पर रहता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में आइए देखते हैं पूरी टीआरपी रिपोर्ट..

ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में यह शो टीवी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर आ गया है। इस हफ्ते इस शो को 2.1 रेटिंग मिली है।
अनुपमा
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस शो को भी 2.1 रेटिंग मिली है। मेकर्स इसको टीआरपी में नंबर पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी रिपोर्ट में थोड़ा सा बदलाव हुआ है। दरअसल यह शो काफी दिनों से टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर था, लेकिन इस हफ्ते इसे तीसरा स्थान मिला है। इस रिपोर्ट को देखकर मेकर्स जरूर चिंतित होने वाले हैं।
उड़ने की आशा
शो 'उड़ने की आशा' को टीआरपी रिपोर्ट में 1.9 रेटिंग मिली है। वहीं इस शो को चौथी पोजीशन मिली है।
लाफ्टर शेफ 2
शो लाफ्टर शेफ 2 क लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस शो को पांचवा स्थान मिला है। वहीं इसे 1.8 रेटिंग मिली है। शो लाफ्टर शेफ 2 क लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस शो को पांचवा स्थान मिला है। वहीं इसे 1.8 रेटिंग मिली है। आपको बता दें इस रियालिटी शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जौन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश जैसे कई पॉपुलर सेलेब्स ने हिस्सा लिया है।
मंगल लक्ष्मी
दीपिका सिंह के शो 'मंगल लक्ष्मी' को छठी पोजीशन मिली है। लोग इस शो को काफी पसंद करते हैं।
तुम से तुम तक
शरद केलकर का शो 'तुम से तुम तक' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस शो को सातवीं पोजीशन मिली है।
मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का साफार
'मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का साफार' को टीआरपी लिस्ट में आठवां नंबर मिला है।
झनक
हिबा नवाब के शो 'झनक' का नाम इस लिस्ट में नवें नंबर पर है।

