इस शो के आगे फेल हुए Anupamaa-YRKKH, TRP रिपोर्ट में हुआ बुरा हाल
इस हफ्ते की टीआरपी रेस में कौन सा शो सबसे आगे निकला? उड़ान भरने की होड़ में 'उड़ने की आशा' ने बाजी मारी या किसी और ने? जानने के लिए पढ़ें।
17

Image Credit : Social Media
उड़ने की आशा
टीआरपी रिपोर्ट में 'उड़ने की आशा' पहने नंबर पर है। इसे 1.9 रेटिंग मिली है।
27
Image Credit : Social Media
अनुपमा
वहीं 'अनुपमा' को टीआरपी रिपोर्ट में 1.9 रेटिंग मिली है, लेकिन रैंकिंग में यह दूसरे नंबर पर आया है।
37
Image Credit : Social Media
ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, लेकिन तब भी यह शो तीसरे नंबर पर आया है। इसे 1.8 रेटिंग मिली है।
47
Image Credit : Social Media
जादू तेरी नजर
'जादू तेरी नजर' को टीआरपी लिस्ट में 1.6 रेटिंग के साथ चौथी पोजीशन मिली है।
57
Image Credit : Social Media
लक्ष्मी का सफर
'मंगल लक्ष्मी' का दूसरा पार्ट यानी 'लक्ष्मी का सफर' को इस हफ्ते 1.5 रेटिंग के साथ पांचवी पोजीशन मिली है।
67
Image Credit : Social Media
मंगल लक्ष्मी
वहीं 'मंगल लक्ष्मी' को 1.5 रेटिंग मिली, जिससे ये छठे नंबर पर आ गया।
77
Image Credit : Social Media
एडवोकेट अंजली अवस्थी
'एडवोकेट अंजली अवस्थी' को इस हफ्ते 1.5 रेटिंग के साथ सातवां स्थान मिला है।
Latest Videos