- Home
- Entertainment
- TV
- Upcoming OTT Release: इस हफ्ते रोमांस-कॉमेडी और एक्शन सबकुछ, देखें ये 6 मूवी-वेब सीरीज
Upcoming OTT Release: इस हफ्ते रोमांस-कॉमेडी और एक्शन सबकुछ, देखें ये 6 मूवी-वेब सीरीज
New Film And Web Series On OTT: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते (21 जुलाई से 27 जुलाई तक) भी OTT पर कई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक्शन, कॉमेडी से लेकर थ्रिल तक का तड़का लगेगा। नज़र डालिए अपकमिंग OTT रिलीज पर…

द सैंडमैन सीजन 2 पार्ट 2 (The Sandman Season 2 Part 2)
कहां देखें : नेटफ्लिक्स पर
कब से देखें : 24 जुलाई से
यह अमेरिकी फेंटेसी ड्रामा सुपरनेचुरल हॉरर सीरीज है। इसके सेकंड सीजन के अंतिम 5 एपिसोड इस बार दर्शकों को देखने मिलेंगे।
मंडला मर्डर्स (Mandala Murders)
कहां देखें : नेटफ्लिक्स पर
कब से देखें : 25 जुलाई से
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस सीरीज में दर्शक एक साथ क्राइम, ड्रामा, मिस्ट्री और थ्रिलर जॉनर को एन्जॉय कर सकेंगे। गोपी पुथरण इसके क्रिएटर हैं। वाणी कपूर, सुरवीन चावला, सम्मी जोनस हेनी, श्रिया पिलगांवकर और जमील खान जैसे कलाकार इसमें नज़र आएंगे।
सरज़मीन (Sarzameen)
कहां देखें : जियो हॉटस्टार पर
कब से देखें : 25 जुलाई से
यह थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन कयोज़ ईरानी ने किया है और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है। फिल्म में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की अहम् भूमिका होगी।
हैप्पी गिलमोर 2 (Happy Gilmore 2)
कहां देखें : नेटफ्लिक्स पर
कब से देखें : 25 जुलाई से
यह अमेरिकी स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन काइल न्यूचेक ने किया है। फिल्म एडम सैंडलर, जूली बोवेन क्रिस्टोफर मैकडोनाल्ड जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।
रंगीन (Rangeen)
कहां देखें : प्राइम वीडियो पर
कब से देखें : 25 जुलाई से
विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे और तारुक रैना जैसे कलाकारों से सजी इस ड्रामा वेब सीरीज के क्रिएटर अमरदीप गल्सिन और अमीर रिज़वी हैं।
सौंकन सौंकने 2 (Saunkan Saunkanay 2)
कहां देखें : जी5 पर
कब से देखें : 25 जुलाई से
यह समीप कांग निर्देशित पंजाबी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें निम्रत खैरा, सरगुन मेहता, चरणजीत सिंह और एमी विक्र जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी। 30 मई 2025 को यह थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब OTT पर दस्तक दे रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

