सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस विद्या बालन की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। विद्या का जन्म 1 जनवरी 1979 को मुंबई में तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार केरल से जुड़ा हुआ है। इस वजह से उन्हें बचपन से ही तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा आती है। विद्या बालन को बचपन से ही एक्टिंग काफी पसंद है। इस वजह से उन्हें एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया और फिर काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने 16 साल की उम्र में टीवी शो 'हम पांच' से एक्टिंग की शुरुआत की।
विद्या बालन को मिला था 'अनलकी हिरोइन' का टैग
हालांकि, विद्या बालन ने कुछ ही समय में टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी और फिर फिल्मों में काम करने का फैसला किया। इसके बाद उन्हें मलयालम एक्टर मोहनलाल के साथ फिल्म 'चक्रम' का ऑफर मिला। उस दौरान उन्हें 12 से अधिक फिल्मों के लिए साइन किया गया था। वहीं कुछ परेशानियों के कारण वो फिल्म बंद हो गई और फिर विद्या बालन को 'अनलकी हिरोइन' का टैग दिया गया। इसके बाद उनकी एक मलयालम फिल्म 'कलारी विक्रमण' रिलीज हुई, जो की बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई। इसके बाद विद्या कई एड्स में काम करने लगीं। फिर कुछ समय बाद उन्होंने फिल्म 'परिणीता' से बॉलीवुड में एंट्री की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
विद्या बालन सालाना कमाती हैं इतना
विद्या बालन ने 'परिणीता' के बाद 'नो वन किल्ड जेसिका', 'द डर्टी पिक्चर', 'कहानी', 'हमारी अधूरी कहानी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वहीं विद्या बालन की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2012 में फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी।
आपको बता दें विद्या बालन 136 करोड़ की मालकिन हैं। वो साल में 10 करोड़ रुपए कमाती हैं। वो एक फिल्म में काम करने के 2-3 करोड़ रुपए वसूलते हैं। वहीं साल 2024 में उन्होंने 'भूल भुलैया 3' से खूब कमाई की है।
और पढ़ें..
62 की उम्र में सुपरस्टार ने दी कैंसर को मात, बताया कब करेंगे फिल्मों में वापसी