सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्रांत मैसी इन दिनों बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गए हैं। हालांकि, बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वो टीवी में काम किया करते थे। दरअसल विक्रांत ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था। ऐसे में उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि शुरुआती दिनों में वो जब टीवी शोज की शूटिंग करते थे, तब वो 110 घंटे तक नॉन-स्टॉप शूटिंग करते थे, जिससे उनका बुरा हाल हो जाता था।
विकांत मैसी का खुलासा
विक्रांत मैसी ने खुलासा करते हुए कहा था, 'साल 2007 में जब मैं टीवी शो 'धर्मवीर' में काम करता था। उस समय मैंने घुड़सवारी वगैरह सब सीखी थी। उन दिनों हमारे शो में जो वीर का रोल निभाते थे, उन्हें घोड़े ने लात मार दिया और इस वजह से उनका पैर टूट गया। इस वदह से काफी प्रेशर आ गया था, शूटिंग भी रोक नहीं सकते थे। ऐसे में उस समय पूरी रात जागकर राइटर ने मेरे (धर्म) लिए बहुत सारे सीन लिख दिए। वहीं मुझे भी बड़ी खुशी हुई कि मेरे बहुत सीन बढ़ गए हैं। इस वजह से मुझे नॉन-स्टॉप शूटिंग करनी पड़ी। सुबह 7 से शाम के 7 बजे तक सेट पर एक यूनिट आती थी। इसके बाद रात को एक यूनिट आती थी। काफी मेहनत करनी पड़ती थी। इस वजह से मैंने लगातार साढ़े चार दिन उस सीरियल के लिए नॉन-स्टॉप शूट किया था। मेरा बहुत बुरा हाल हो गया था।'
आपको बता दें विक्रांत मैसी जिस टीवी शो की बात कर रहे हैं, उसका नाम धर्मवीर है। उन दिनों वो एनडीटीवी इमेजिन पर ऑन एयर हुआ करता था। इसमें रजत टोकस लीड रोल में नजर आते थे।
विक्रांत मैसी ने ऐसे पाई सफलता
विक्रांत मैसी ने साल 2004 में आया टीवी शो 'कहां हूं मैं' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उनके काम को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने 'बालिका वधू', 'धर्मवीर', आदि जैसे कई शोज में काम किया। इसके बाद विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ रुख किया। हालांकि, उनके लिए टीवी से बॉलीवुड में जाना आसान नहीं था। उन्होंने खूब स्ट्रगल किया, लेकिन अपने टैलेंट के दमपर उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई। उन्होंने 'छपाक', 'लव हॉस्टल', 'क्रिमिनल जस्टिस', 'लुटेरा', '12वीं फेल', जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई। इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है।
और पढ़ें..
शादी में किस तरह के कपड़े पहनना चाहेंगी? जानें उर्फी जावेद का झन्नाटेदार जवाब