सार

हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कीमोथेरेपी सेशन से पहले अपने बाल काटती हुई नजर आ रही हैं। हिना के इस वीडियो को देखकर सभी फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वहीं अब हिना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें हिना कीमोथेरेपी सेशन से पहले अपने बाल काटती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी मां फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं इस वीडियो के साथ ही हिना ने एक नोट भी शेयर किया है।
 

View post on Instagram
 

 

हिना खान का इमोशनल नोट

इस वीडियो की शुरुआत में हिना शीशे के सामने बैठी होती है और उनका दोस्त उनके बाल सेट करता है। वहीं उनकी मां को रोते हुए सुना जा सकता है। इसके बाद बाल कटवाने लगती हैं। इस वीडियो को शेयर कर हिना ने लिखा, 'आप बैकग्राउंड में मेरी मां की कश्मीरी भाषा में रोने की आवाज सुन सकते हैं, क्योंकि उन्होंने खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार किया था, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना करने की हिम्मत भी नहीं की थी। दिल तोड़ने वाली भावनाओं के लिए हम सभी के पास शब्द नहीं हैं। यहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर महिलाएं जो एक ही लड़ाई लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह बहुत कठिन है, मैं जानती हूं कि हम में से अधिकांश के लिए, हमारे बाल वो ताज हैं, जिन्हें हम कभी नहीं उतारते हैं, लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल- अपना गौरव, अपना ताज खोना पड़े? अगर आप जीतना चाहते हैं, तो आपको कुछ टफ डिसीजन लेने होंगे और मैं इसे जीतना चुनती हूं।'

हिना खान ने कही यह बात

हिना ने आगे लिखा, 'मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है। मैं अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही छोड़ देना चाहती हूं। मैं इस मानसिक तनाव को कई हफ्तों तक सहन नहीं करना चाहती थी। इसलिए, मैंने अपना ताज छोड़ना चुना, क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और मेरे लिए मेरा प्यार है और हां मैंने इस फेज के लिए एक अच्छी विग बनाने के लिए अपने बालों का इस्तेमाल करने का सोचा है। बाल वापस उग आएंगे, आइब्रो वापस आ जाएंगी, घाव मिट जाएंगे, लेकिन आत्मा बरकरार रहनी चाहिए।

मैं अपनी कहानी, अपनी जर्नी रिकॉर्ड कर रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खुद को गले लगाने के मेरे प्रयास हर किसी तक पहुंचें। अगर मेरी कहानी किसी के लिए इस कष्टदायी अनुभव के एक दिन को भी बेहतर बना सकती है, तो यह इसके लायक है। भगवान हमारे दर्द को कम करें और हमें विजयी होने की शक्ति दे, कृपया प्रार्थना करें, मेरे लिए प्रार्थना करें।'

और पढ़ें..

Bigg Boss OTT 3 से 3 पहले ही बाहर, अब इन 8 कंटेस्टेंट्स पर लटकी बेघर होने की तलवार