YRKKH के 2 Twist: इस शख्स को जमकर मारेगा अरमान, होंगे खूब तमाशे
अभीरा और अरमान के तलाक के बाद अभीरा बेहोश हो जाती है। विद्या की तबियत बिगड़ने पर सर्जरी की जरूरत पड़ती है, लेकिन विद्या अरमान से मिलने की जिद करती है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा ने अरमान से तलाक लेने का फैसला कर दिया है। हालांकि, अरमान भी उन पेपर्स पर साइन करके भिजवा देता है। इसके बाद अभीरा अपना सिंदूर पानी से धुल देती है। साथ ही मंगलसूत्र भी हटा देती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि इन सारी चीजों के दौरान अभीरा के साथ अंशुमन रहेगा। हालांकि, इसके बाद अभीरा अचानक से बेहोश हो जाएगी। ऐसे में अंशुमन, अभीरा को घर लेकर जाएगा। वहीं अभीरा की ऐसी हालत देखकर विद्या और कावेरी टेंशन में आ जाएंगी।
फिर अंशुमन, अभीरा का ध्यान रखेगा और वो ठीक भी हो जाएगी। इसके बाद विद्या की तबियत खराब हो जाएगी। ऐसे में अभीरा, कावेरी के साथ उसे हॉस्पिटल लेकर जाएगी। इस दौरान डॉक्टर्स कहेंगे कि जल्द से जल्द सर्जरी होनी है। यह सब सुनकर सभी परेशान हो जाएंगे।
इसके बाद जब सर्जरी वाली बात विद्या को पता चलेगी, तो वो कहेगी कि अगर जब तक वो अरमान से नहीं मिल लेगी, तब तक वो सर्जरी नहीं करवाएगी। यह सब सुनकर अभीरा काफी परेशान हो जाएगी। इसके बाद अभीरा अरमान को फोन करके सब कुछ बताएगी। ऐसे में अरमान फूट-फूटकर रोने लगेगा और झट से अपनी मां से मिलने आ जाएगा।
फिर अरमान के सामने खुलासा होगा कि कृष ने विद्या, कावेरी और अभीरा को पोद्दार हाउस से बाहर निकाल दिया है और वो गरीबी में जीवन जी रही हैं। ऐसे में अरमान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वो कृष के पास जाएगा और उसकी खूब धुलाई करेगा। इसके बाद कृष, अरमान से बदला लेने का प्लान बनाएगा और फिर सबको बता देगा कि अंशुमन अभीरा से प्यार करने लगा है। इसके बाद कहानी में खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।