YRKKH के 5 TWIST: शो में आने वाला है एक और लीप, ये होगी कहानी
चारू, अभीर के साथ रहने गोयनका हाउस पहुँचती है और कियारा के साथ अभीर की बदसलूकी से घर में तनाव बढ़ता है। कियारा, अभीर को तलाक देने का फैसला करती है, लेकिन परिवार राजी नहीं होता। आगे क्या होगा, अभीर-कियारा का रिश्ता बचेगा या नहीं?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चारू, अबीर के साथ रहने के लिए गोयनका हाउस पहुंच गई है। ऐसे में अभीर, कियारा के साथ बदसलूकी करता है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीर अपनी पत्नी कियारा का सामान हटाकर वहां पर चारू का सामान रखेगा। वहीं पोद्दार परिवार में सभी चारू से नाराज होंगे और कहेंगे कि वो उससे सारे रिश्ते तोड़ देंगे।
इसके बाद कियारा ये सब अभीरा को बताएगी। ऐसे में अभीरा मंदिर जाएगी, जहां पर वो सबको बताएगी कि कियारा, अबीर को तलाक देगी। साथ ही अभीरा यह भी खुलासा करेगी कि उसका केस वो लड़ रही है। वहीं कियारा अपनी शादी को सबसे बड़ी गलती बताएगी।
फिर कियारा अपना मंगलसूत्र उतारकर अबीर के मुंह पर फेंक देगी और चारू-अबीर को खरी खोटी सुनाएगी। इस दौरान ट्विस्ट तब आएगा, जब मनोज-कावेरी उसे तलाक देने से मना कर देंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि इस पर कियारा क्या फैसला लेती है।
अरमान, अभीरा से कहेगा कि वो दोनों सबको छोड़कर सिर्फ अपने होने वाले बच्चे पर ध्यान देंगे। इस दौरान अभीरा, अरमान को समझाएगी कि वो अपनी जिम्मेदारियों से पीछा नहीं छोड़ सकते हैं।
वहीं आने वाले दिनों में शो में लीप आ जाएगा, जिसके बाद दिखाया जाएगा कि रूही, अरमान-अभीरा के बच्चे को जन्म देगी। इस दौरान अरमान को लगने लगेगा कि अभीरा एक अच्छी मां नहीं है। ऐसे में अरमान उस बच्चे को अभीरा से दूर रखने का फैसला करेगा।
अरमान की इस हरकत से अभीरा नाराज हो जाएगी और अरमान से दूर चली जाएगी। यह सब रूही देखकर अरमान के करीब आने की कोशिश करेगी, जिसके बाद शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।