YRKKH Spoiler: इस वजह से अरमान से नफरत करने लगेगी अभीरा, आएंगे ये 2 Twist
7 साल के लीप के बाद, अभीरा और अरमान फिर मिलेंगे, लेकिन इस बार रिश्तों में आएगी दरार। क्या अंशुमन के खुलासे के बाद अभीरा अरमान को माफ कर पाएगी?
14

Image Credit : Social Media
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय दिखाया जा रहा है कि शो में 7 साल का लीप आ गया है। इन 7 सालों में अरमान-अभीरा एक-दूसरे से अलग रहते हैं।
24
Image Credit : Social Media
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा 7 साल बाद मिलेंगे। इसके बाद अंशुमन अभीरा के सामने अरमान का सच आ जाएगा। उसे पता चल जाएगा कि अरमान 7 साल से पूकी के साथ माउंट आबू में रहता है।
34
Image Credit : Social Media
यह बात जानकर अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी। ऐसे में उसे अरमान से नफरत हो जाएगी। अभीरा को लगेगा कि अरमान ने उसके बच्चे और उसके साथ ऐसा क्यों किया।
44
Image Credit : Social Media
वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, पूकी को पाकर बहुत खुश हो जाएगी। हालांकि, पूकी को यह बात बिल्कुल समझ नहीं आएगी कि अभीरा उसकी मां कैसे हो सकती है। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आएंगे।
Latest Videos