यश की फिल्म 'टॉक्सिक' का टीज़र हिट है। इसमें वे एक नए बोल्ड किरदार में हैं और ग्लोबल अपील के लिए टीज़र इंग्लिश में है। इसे तारीफों के साथ भाषा को लेकर आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है।

रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' का शानदार टीज़र, जिसमें उनके किरदार की झलक है, विवादों के बीच ज़बरदस्त सुपरहिट हो गया है. यश के जन्मदिन के मौके पर 8 जनवरी को जारी हुआ 'टॉक्सिक' का टीज़र कई वजहों से ध्यान खींच रहा है. इसके साथ ही, रॉकी भाई नेशनल लेवल पर धूम मचा रहे हैं.

1. पहली बार यश ने उठाया बोल्ड कदम

इसका कंटेंट ज्यादातर लोगों को हैरान कर रहा है. अब तक, यश परिवार और बच्चों को ध्यान में रखकर फिल्में बनाते थे और यह पक्का करते थे कि कोई भी खराब सीन न हो. लेकिन इस बार उन्होंने एक बोल्ड कदम उठाया है. उन्होंने एक प्लेबॉय जैसा किरदार निभाया है. इसलिए, इसके पक्ष और विपक्ष में राय बन रही है. हालांकि, यश ने पहले ही कह दिया है कि यह 'बड़ों के लिए एक परीकथा' है.

2. इंग्लिश टीज़र - ग्लोबल लेवल पर नज़र

पूरा टीज़र इंग्लिश में ही बनाया गया है. 'डैडी इज़ होम' डायलॉग वायरल हो गया है. माना जा रहा है कि इसके ज़रिए उन्होंने ग्लोबल लेवल पर अपनी नज़रें टिकाई हैं. KGF 2 का टीज़र भी पूरी तरह से इंग्लिश में ही था. साथ ही, हॉलीवुड लेवल के विज़ुअल क्वालिटी का होना भी एक प्लस पॉइंट है. रवि बसरूर का बैकग्राउंड म्यूज़िक एक और हाईलाइट है.

3. संदीप वांगा और किच्चा सुदीप ने की तारीफ

यश के जन्मदिन और 'टॉक्सिक' के शानदार टीज़र को मिलाकर, हर तरफ से खूब तारीफें हो रही हैं. 'एनिमल' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा है, 'टॉक्सिक के टीज़र ने मुझे हैरान कर दिया है.' संदीप रेड्डी वैसे भी टॉक्सिक किरदार गढ़ने में माहिर हैं. और अब उन्होंने खुद यश की तारीफ की है. वहीं, किच्चा सुदीप ने भी तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'लहरों के खिलाफ जाने में हमेशा ज़्यादा वक्त लगता है. यह नया कदम आपको किस्मत के और करीब ले जाए. आपने अपना लक्ष्य तय कर लिया है. चियर्स.'

रिकॉर्ड व्यूज़

'टॉक्सिक' का टीज़र, जिसमें यश 'राय' के किरदार में नज़र आ रहे हैं, KVN प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है और इसे करोड़ों व्यूज़ मिल चुके हैं. इंग्लिश में होने की वजह से यह टीज़र सभी भाषाओं के दर्शकों तक पहुंचा है. उम्मीदें ज़्यादा थीं, इसलिए व्यूज़ भी ज़्यादा ही हैं.

यहां भी गैंगस्टर

टीज़र में यश हाथ में गन लिए दिखे हैं, जिससे लगता है कि इसमें भी वह एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन इस बार उनका कॉस्ट्यूम हॉलीवुड स्टाइल का है. हो सकता है कि वह एक इंटरनेशनल गैंगस्टर बनें.

टीज़र के प्लस पॉइंट्स क्या हैं?

1. शानदार विज़ुअल्स और हाई क्वालिटी. हॉलीवुड को टक्कर देने का संकेत.

2. यश का अब तक का सबसे अलग अंदाज़. ग्लोबल लेवल पर जाने के आसार.

3. यश से जुड़ी उम्मीदें. इसी वजह से ज़बरदस्त व्यूज़.

4. सभी भाषाओं के दर्शकों तक पहुंच. कंटेंट पर चर्चा और टीज़र का वायरल होना.

टीज़र के माइनस पॉइंट्स क्या हैं?

1. डायरेक्टर गीतू मोहनदास, जिन्होंने पहले महिलाओं को नज़रअंदाज़ करने की बात कही थी, अब खुद बोल्ड सीन डायरेक्ट करने के लिए आलोचना का सामना कर रही हैं.

2. कन्नड़ भाषा का इस्तेमाल न होने की वजह से इसे 'कन्नड़ फिल्म नहीं, बल्कि कन्नड़ एक्टर की फिल्म' कहकर आलोचना की जा रही है.