सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को लेकर गुरुवार को खबर आई कि उन्होंने दो बेटियों के बाद अब तीसरा बच्चा भी गोद ले लिया है। दरअसल, ये खबर तब सामने आई जब सुष्मिता का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो अपनी दोनों बेटियों रिनी और अलीशा के अलावा एक बच्चे के साथ नजर आईं। कहा जा रहा था कि सुष्मिता ने तीसरा बच्चा गोद ले लिया है। दिनभर चली इस तरह की खबरों के बाद सुष्मिता सेन ने ट्वीट कर सच्चाई खुद बताई है।