- Home
- Auto
- Automobile News
- इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली हैं 5 SUV, जानें क्या है इनके फीचर्स में खास
इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली हैं 5 SUV, जानें क्या है इनके फीचर्स में खास
- FB
- TW
- Linkdin
Audi e-Tron
ऑडी इस साल इंडियन मार्केट में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन पेश करेगी। इसके जून में लॉन्च होने की उम्मीद है। अगर COVID-19 की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है। ई-ट्रॉन 95kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर होंगे। इलेक्ट्रिक एसयूवी का अधिकतम आउटपुट 408hp है और यह 5.7 सेकंड में 0 से 100kph की रफ्तार पकड़ सकती है।
Alcazar
हुंडई (Hyundai) भारतीय बाजार में अपनी नई 7-सीटर एसयूवी Alcazar को अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। पहले इसे 29 अप्रैल को लांच किया जाना था लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इसकी लांचिंग को रोक दिया गया था। इसे अब जून में लांच किया जा सकता है। हुंडई की इस शानदार एसयूवी के लॉन्च का इंतज़ार ग्राहक काफी समय से कर रहे हैं। हुंडई इस एसयूवी को 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में लॉन्च करेगी। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लांच किए जाने की उम्मीद है।
Skoda Kushaq
Skoda Kushaq जून में मार्केट में आ सकती है। Skoda Kushaq Skoda Kushaq को भी MQB प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 109bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB-AO IN प्लेटफॉर्म ने ऑल न्यू स्कोडा कुशाक को बनाया है। स्कोडा कुशाक में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एयर बैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हिल होल्ड कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक बड़ी सी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दी गई है।
Volkswagen Taigun facelift
फॉक्सवैगन इस साल भारतीय बाजारों Taigun का facelift फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश करेगी। स्कोडा कुशाक का मॉडल, ताइगुन समान इंजन विकल्पों के साथ आएगा। ताइगुन के 90 प्रतिशत स्थानीयकरण के साथ, वोक्सवैगन की कीमत आक्रामक रूप से होने की उम्मीद है।
Mahindra XUV 700
Mahindra के SUV ब्रांड XUV500 के बाद अब Mahindra XUV 700 अक्टूबर में मार्केट में लांच हो सकती है। इसमें लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम्स (ADAS) जैसी सुविधाओं के साथ बाजार में आने की उम्मीद है। इसे पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन के रूप में पेश किया जाएगा। महिन्द्रा XUV700 को पूरी तरह से नए स्टाइलिंग के साथ पेश करेगी हालांकि कुछ चीजें XUV500 से मिलती-जुलती रहेंगी।