- Home
- Auto
- Automobile News
- अंबानी परिवार ने खरीदी भारत की सबसे महंगी SUV, आलीशान एंटीलिया की पार्किंग में नीचे खड़ी दिखी
अंबानी परिवार ने खरीदी भारत की सबसे महंगी SUV, आलीशान एंटीलिया की पार्किंग में नीचे खड़ी दिखी
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की पार्किंग में लोगों की नजर उनकी नई कार रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज पर पड़ी। ये कार सड़क की दूसरी साइड लगी थी, इसलिए साफ़ तौर पर कैप्चर नहीं की जा सकी।
कार की झलक दिखने के बाद खबर सामने आई कि अंबानी परिवार ने 2021 में अपनी तीसरी एसयूवी खरीदी है। उनके गैराज में पहले से दो एसयूवी थे। रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज के तौर पर तीसरी की एंट्री हो चुकी है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज का बिना किसी कस्टमाइजेशन का मॉडल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8 करोड़ 20 लाख रूपये है। जो ऑन रोड आते आते 10 करोड़ की हो जाएगी।
अंबानी परिवार हमेशा अपनी गाड़ियों को कस्टमाइज करवाता है। ऐसे में इस कार को भी मोडिफाई करवाया जाएगा, इसकी उम्मीद है। ये कार भारत की सबसे महंगी SUV है। ये स्टैंडर्ड रोल्स रॉयस कलिनन के मुकाबले लगभग 1करोड़ 25 लाख रुपये ज्यादा महंगी है।
इस गाड़ी में में 22 इंच के फोर्ज़्ड़ अलॉय व्हील लगे हैं। साथ ही इसमें रेड ब्रेक कैलिपर्स हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का यूज किया गया है।
ये इंजन 600 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 900 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क देती है। ये कार स्टैंडर्ड कलिनन के मुकाबले 29 बीएचपी की ज्यादा पॉवर और 50 न्यूटन मीटर का ज्यादा टॉर्क प्रदान करता है।
अंबानी परिवार के पास पहले से चार रोल्स रॉयस देखे जा चुके हैं। इसमें फैंटम VIII एक्सटेंडेड व्हीलबेस, फैंटम ड्रॉप हेड कूपे और कलिनन स्टैंडर्ड शामिल हैं। लेकिन अब पार्किंग में लगे इस नए मॉडल को देख इसकी संख्या बढ़ने की बात कही जा रही है।