- Home
- Auto
- Automobile News
- दुनिया की सबसे खतरनाक गाड़ी में बैठते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, खासियत ऐसी-ऐसी कि आप और हम सोच भी नहीं सकते
दुनिया की सबसे खतरनाक गाड़ी में बैठते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, खासियत ऐसी-ऐसी कि आप और हम सोच भी नहीं सकते
- FB
- TW
- Linkdin
अमेरिकी राष्ट्रपति जिस कार में सफर करते हैं उसे द बीस्ट (The Beast) कहते हैं। यह लिमोजिन कैटेगरी में आने वाली Cadillac कार है और इसे खास तरह से प्रेसीडेंट के लिए डिजाइन किया गया है।
इस गाड़ी की खासियत ऐसी है कि कोई कितना भी इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर ले लेकिन राष्ट्रपति का बाल भी बांका नहीं कर सकता।
इस कार की बॉडी पांच इंच मोटी है, जो स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और सिरामिक से बनी है। इस पर बम, गोले, रॉकेट का भी कोई असर नहीं होगा।
इसे साल 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल किया गया था। सुरक्षा के लिहाज से यह सर्वश्रेष्ठ कारों में से एक है।
कार की खिड़की पॉली कार्बोनेट की पांच परतों से बनी हुई है और यह इतनी मजबूत है किसी भी बंदूक से चलाई गई गोली को अंदर आने से रोक सकती है। इस कार में केवल ड्राइवर की विंडो ही खुल सकती है और वो भी सिर्फ 3 इंच तक।
कार के अंदर राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पंप एक्शन शॉटगन, तोप और ब्लेड बैग जैसी अत्याधुनिक सुरक्षा की व्यवस्था है। इस कार को सिर्फ सीक्रेट सर्विस के ट्रेंड कमांडो ड्राइवर चलाते है जो किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।
इस कार के अंदर बल्ड बैंक से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा दी गई है, जिससे मुश्किल के दौरान राष्ट्रपति को किसी भी अनहोनी से बचाया जा सके।
रात में ये कार किसी पहरेदार का काम करती है। इस कार में नाइट विजन कैमरा लगा है, जिससे यह अपने दुश्मनों को रात में भी देख सकती है। साथ ही ये दुश्मन को सेकंड्स में तबाह कर सकती है।
इस कार का फ्यूल टैंक आर्मर प्लेटेड फ्यूल टैंक हैं, जो किसी भी हमले को झेलने में सक्षम है। अगर कोई दुश्मन उसके फ्यूल टैंक को निशाना बना कर हमला करता तो भी वो नाकाम हो जाएगा।
कार का निचला हिस्सा रिइंफोर्स्ड स्टील प्लेट से बना है जो कार को बम और लैंड माइन्स से सुरक्षा देता करता है। इसका मतलब इस गाड़ी को विस्फोट से भी नहीं उड़ाया जा सकता है
अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए हमेशा ही सबसे शक्तिशाली कारों का इस्तेमाल किया जाता है। साल 1910 में पहली अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए स्पेशल कार बनाई गई थी जिसे बाद में राष्ट्रपति हर्बर्ट हऊवर ने कैडिलैक कार से बदल दिया था।