- Home
- Auto
- Automobile News
- लॉकडाउन के बाद अमिताभ बच्चन के घर आया नया मेहमान, मास्क लगाकर घर के दरवाजे पर किया स्वागत
लॉकडाउन के बाद अमिताभ बच्चन के घर आया नया मेहमान, मास्क लगाकर घर के दरवाजे पर किया स्वागत
ऑटो डेस्क: लॉकडाउन के दौरान लोग अपने-अपने घरों में बंद रहे। कोरोना ने सभी की जिंदगी प्रभावित कर दी थी। इसमें बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब कोरोना से ठीक होने के बाद अमिताभ बच्चन के घर एक नया मेहमान आया है। जी हां, लेकिन ये मेहमान कोई इंसान या बच्चा नहीं, बल्कि नई टोयोटो इनोवा क्रिस्टा है। इसकी डिलीवरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है। पहले से ही अमिताभ बच्चन के गैराज में कई कार खड़ी हैं। इस लिस्ट में अब एक और नई गाड़ी शामिल हो गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ बच्चन के पास कई तरह की गाड़ियां हैं। लेकिन हाल के दिनों में उनका इंट्रेस्ट एमपीवी मॉडल्स की तरफ बढ़ा है। शायद यही वजह है कि बीते कुछ समय से अमिताभ बच्चन एमपीवी मॉडल की कार ही खरीद रहे हैं।
हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें वो टोयोटो इनोवा क्रिस्टा की डिलीवरी लेते हुए नजर आ रहे हैं आ रहे हैं। तस्वीर में मास्क लगाए अमिताभ बच्चन को देखा जा सकता है। हालांकि, ये पता नहीं चल पाया है कि ये टोयोटो इनोवा क्रिस्टा का कौन सा वेरिएंट है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये एमपीवी का टॉप मॉडल हो सकता है। शुरूआती वेरिएंट का दाम जहां 16 लाख 26 हजार रूपये है वहीँ इसका टॉप मॉडल 24 लाख 33 हजार रूपये तक है। अमिताभ बच्चन की क्रिस्टा पहले से रजिस्टर है। साथ ही इसमें एचएसआरपी नंबर प्लेट भी दिया हुआ है। देश के कई राज्यों में इसे अनिवार्य कर दिया गया है।
अब बात करते हैं क्रिस्टा के फीचर्स की। इसे हाल ही में उतारा गया है। इस एमपीवी में नए डैशबोर्ड हैं जिसके साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, फ्रंट क्लीयरेंस सोनार और एमआईडी भी दिया गया है। इसे 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन में उतारा गया है। साथ ही कार में 5-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।