- Home
- Auto
- Automobile News
- सस्ता और टिकाऊ है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, पथरीली सड़क हो या कच्चा रास्ता..सरपट दौड़ती है
सस्ता और टिकाऊ है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, पथरीली सड़क हो या कच्चा रास्ता..सरपट दौड़ती है
ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता जॉय ई-बाइक कंपनी वार्ड विजार्ड ने ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में सस्ता और टिकाऊ ई स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर का नाम मिहोस (Mihos Electric scooter) है। इस स्कूटर को पॉली डाइसाइक्लोपेंटैडिएन मटेरियल से तैयार किया गया है। जिससे यह काफी मजबूत है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपए है। कंपनी इसको लेकर कई तरह के दावे कर रही है। आइए जानते हैं इस ई स्कूटर की 5 जबरदस्त खूबियां..

रेट्रो स्टाइल, र्गोनोमिक टाइप शेप
कंफर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेट्रो स्टाइल में कंपनी ने लॉन्च किया है। एर्गोनोमिक टाइप के शेप वाले इस स्कूटर को भीड़भाड़ वाली जगह चलाना भी काफी आसान है। इसमें 1,360 मिमी के व्हीलबेस के साथ पीछे मोनो रिवर्सिबल स्प्रिंग सस्पेंशन और फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप कंपनी ने दिया है।
टॉप स्पीड और रेंज
मिहोस में कंपनी ने 74V40Ah लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो 2.5 kWh की पावर जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह ई-स्कूटर 100 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। 7 सेकेंड से भी कम समय में यह 0 से करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
ट्विन-डिस्क ब्रेक, ज्यादा मजबूत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ज्यादा मजबूत होने का दावा किया जा रहा है। कंपनी का कहना है इसे ऐसे मैटेरियल से तैयार किया गया है कि इसको ज्यादा नुकसान नहीं होगा। इसमें ट्विन-डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं, कम से कम दूरी पर रोकने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कंपनी ने शामिल किया है।
एडवांस फीचर्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट कनेक्टिविटी भी मिलती है। राइडर को ब्लूटूथ से जॉय ई-कनेक्ट ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं। रिमोट एप्लिकेशन के जरिए भी किसी जगह से इस ई स्कूटर की बैटरी ट्रैक और चेक कर सकते हैं। इसे रिवर्स मोड, जीपीएस सिस्टम और एंटी थेफ्ट जैसे एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है।
सड़क कैसी भी हो सरपट दौड़ेगी
कंपनी की तरफ से ये भी दावा किया गया है कि कच्ची, खराब कैसी भी सड़क हो, उस पर यह स्कूटर सरपट भागेगी। खराब सड़कों पर भी इसका परफॉर्मेंस बिगड़ने नहीं पाएगा। राइडर को सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। ई स्कूटर सॉलिड ब्लैक ग्लॉसी, मैटेलिक ब्लू, सॉलिड येलो ग्लॉसी और पर्ल व्हाइट कलर में खरीदने को उपलब्ध होगी।
इसे भी पढ़ें
माइलेज में दमदार, 80 KMPH की रफ्तार..Photos में धांसू लुक वाले पांच E-Scooters
5 PHOTOS में देखें बैटमैन वाली बाइक का लुक, एक कार के बराबर हो सकती है इसकी कीमत
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.