फुल पैसा वसूल है यह Car, फीचर्स, माइलेज, सेफ्टी और प्राइज सब चकाचक
ऑटो डेस्क : नया साल (New Year 2023) आने वाला है। आप में से कुछ लोग नई कार खरीदने की सोच रहे होंगे। लेकिन पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों को देखकर मन इसकी इजाजत नहीं दे रहा है तो आप CNG कार की तरफ रुख कर सकते हैं। ये कार कम दाम में बेहतर फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ मार्केट में आ रही हैं। कई सीएनजी कार तो ऐसी हैं, जिन्हें आप स्कूटी के खर्चे में भी चला सकते हैं। आइए जानते हैं बजट फ्रेंडली, बेहतरीन फीचर्स, शानदार रेंज और अच्छी माइलेज वाली इस सीएनजी कार के बारें में...

इस साल यानी 2022 में भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ने नई ऑल्टो K10 के CNG मॉडल को लॉन्च किया। यह बेहद ही किफायती कार है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो एक्स-शोरूम का दाम 5.94 लाख रुपए है।
मारुति सुजुकी की इस ऑल्टो K10 CNG में K-Series 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन कंपनी ने दिया है। जो ऑल्टो 800 से पावरफुल और मारुति सुजुकी की सेलेरियो की तरह ही है। इसका इंजन 56 bhp की पावर बनाता है और 82 Nm का टार्क।
मारुति सुजुकी सिर्फ एक ही मॉडल VXi में S-CNG का विकल्प देती है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि एक किलोग्राम सीएनजी में यह कार 33.85KM का माइलेज देती है। यानी इसका माइलेज काफी कमाल का है।
इस कार में 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम इस्तेमाल किया गया है। जिसमें Android Auto और Apple CarPlay दोनों ही सपोर्ट करता है। इसके साथ ही नया डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील इस कार को खास बनाता है।
सेफ्टी की बात की जाए तो कंपनी ने इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स दिए हैं। यह कार भारतीय मार्केट में 6 कलर में लॉन्च की गई है। आप चाहें तो सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड में से किसी एक कलर में इसे खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं ये 10 कार, वायरस तक कर देते हैं फिल्टर, Photos
पलक झपकते ही बदल जाएगा इस कार का रंग, यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.