- Home
- Auto
- Automobile News
- सिर्फ 64,990 में मिल रहा है जीरो पेट्रोल खर्च वाला ये स्कूटर, दिल को लुभाएंगे ये लाजवाब फीचर्स
सिर्फ 64,990 में मिल रहा है जीरो पेट्रोल खर्च वाला ये स्कूटर, दिल को लुभाएंगे ये लाजवाब फीचर्स
- FB
- TW
- Linkdin
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक सिम कार्ड इंटीग्रेटेड है, जिसके माध्यम से स्मार्ट वीइकल फंक्शन्स को फोन पर ऑफिशल ऐप से ऐक्सेस किया जा सकता है।
लाजवाब फीचर्स
स्कूटर में जीपीएस ट्रेसिंग, रिमोट इम्मोबिलाइजेशन, ड्राइवर बिहेवियर रिपोर्ट्स, ट्रिप रिपोर्ट्स, जियोफेंस, डिवाइस मैनेजमेंट और सिक्योर पार्क जैसे फीचर हैं।
इसमें एक अलर्ट फीचर भी दिया गया है, जो टो अलर्ट, क्रैश अलर्ट और स्पीड अलर्ट के साथ-साथ डिवाइस स्टेटस के बारे में राइडर को सूचित करता है। इसका मतलब है कि अगर पुलिस आपके स्कूटर को गलत पार्किंग की वजह से उठा ले गई तो स्कूटर खुद आपको तुरंत अलर्ट दे देगा।
फुल चार्ज पर चलेगा कितनी दूर?
BattRE का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 48V 24Ah लीथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी के साथ आता है, जो BLDC हब मोटर को पावर देता है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी अधिकतम रेंज 65 किलोमीटर है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब ढाई घंटे का समय लगेगा।
ब्रेकिंग और फीचर्स
BattRE gps:ie का वजन 60 किलोग्राम है। इसमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों तरफ 220mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में अजस्टेबल कॉइलओवर सस्पेंशन हैं। स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, रिसर्व मोड, की-लेस इग्निशन और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी हैं।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में 50 से अधिक डीलरशिप पर मिलेगा। डीलरशिप के अलावा यह स्कूटर Amazon पर भी उपलब्ध होगा।