- Home
- Auto
- Bikes
- Honda ने अपनी इस शानदार एडवेंचर बाइक के दामों में की लगभग 1 लाख रुपए की कमी, मौका हाथ से ना जाने दें
Honda ने अपनी इस शानदार एडवेंचर बाइक के दामों में की लगभग 1 लाख रुपए की कमी, मौका हाथ से ना जाने दें
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ फीचर्स में किया गया बदलाव
बीते साल CB500X को वैश्विक तौर पर पेश किए जाने से पहले इसमें अपसाइड-डाउन फोर्क्स, लाइटर फ्रंट व्हील और स्विंगआर्म (Upside-down forks, lighter front wheel and swingarm) के साथ पर्ल ऑर्गेनिक ग्रीन विद ब्लैक (नए कलर्स) स्कीम में पेश किया गया था।
ऑफरोड में मिलती है शानदार सवारी
इसके अपडेटेड वर्जन में अब 2 डिस्क ब्रेक दी गई हैं। इससे इसका ऑफरोड परफार्मेंस में और सुधार आएगा। कंपनी ने इन अपडेटों को छोड़कर मोटरसाइकिल में अन्य कोई बदलाव नहीं किया है।
471cc इंजन
होंडा CB500X में इंजन की बात करें तो इसमें 471cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 8600rpm पर 46.9bhp की पावर और 6500rpm पर 43Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ट्रांसमिशन में छह-स्पीड गियरबॉक्स अटैच हैं।
इस एडवेंचर बाइक के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। ये पहले की ही तरह शिफ्ट अप और गियर पोजिशन फंक्शन के साथ दिया गया है।
होंडा कंपनी भारत में जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी बड़ी रेंज पेश करने की तैयारियों में जुटी है। साल 2022 में कंपनी नई बाइक्स के अलावा ईवी स्कूटर पेशकरने की योजना भी बना रही है।