- Home
- Auto
- Bikes
- 3 लाख के अंदर ये हैं सबसे दमदार बाइक्स, स्पेशल मोटरसाइकिल के लिए चुकाने होंगे 5 लाख, देखें बेस्ट ऑप्शन
3 लाख के अंदर ये हैं सबसे दमदार बाइक्स, स्पेशल मोटरसाइकिल के लिए चुकाने होंगे 5 लाख, देखें बेस्ट ऑप्शन
- FB
- TW
- Linkdin
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650) सबसे पसंदीदा बाइक्स में शामिल है। चेन्नई स्थित दोपहिया निर्माता की श्रेणी में सबसे लोकप्रिय उत्पादों में Royal Enfield Interceptor 650 शामिल है। नए 650 सीसी प्लेटफॉर्म के बेस्ड है, मोटरसाइकिल को न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में बड़े प्रशंसक शामिल हैं। बाजार में इस समय में इसकी कीमत ₹ 2.85 लाख (एक्स-शोरूम) से है।
इस बाइक में लेदर सीट, बैली पैन, ऑल LED सर्कुलर हैडलैंप सेटअप दिेए गए है। नई सिंगल सीट के मुताबिक रियर सबफ्रेम को ट्रिम और रिडिजाइन किया गया है। बाइक के रियर में फेंडर न के बराबर है और टेल लैंप LED है और सर्कुलर शेप में है। बाइक में 648cc, पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 47hp और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 127 mm ट्यूब-टाइप टायर हैं, जो 16-इंच स्पोक व्हील्स पर फिट किए गए हैं।
KTM RC 390 स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में ड्यूक 200 के बाद दूसरे प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च की गई है। इसमें 373.27 सीसी सिंगल सिलेंडर अधिकतम 43.5 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करता है । ये बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। देश में केटीएम RC390 की न्यू जनरेशन की बाइक भी लॉन्च करने जा रही है। आने वाले कुछ हफ्तों में इस पेश कर दिया जाएगा। इसकी कीमत ₹2.78 लाख (एक्स-शोरूम) है।
कावासाकी निंजा 400 (Kawasaki Ninja 400) एकदम प्रीमियम बाइक है, इसकी कीमत इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, यह बाइक निंजा 300 से अपग्रेड की गई है। इसकी कीमत ₹4.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसमें 373.27 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 48bhp और 38Nm डिलीवर करता है, और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह KTM RC390 से मुकाबला करती है।
Honda CB300R : हाल ही में Honda 2Wheelers India ने देश में नई अपडेटेड CB300R मोटरसाइकिल को लॉन्च करने का ऐलान किया है। मोटरसाइकिल को एक नया अपडेटेड BS 6-compliant engine मिलता है, लेकिन मोटरसाइकिल पर ज्यादातर फीचर्स पिछले वेपिएंट की ही तरह हैं। इसकी कीमत ₹2.77 लाख (एक्स-शोरूम) है। CB300R खरीदने के लिए सबसे अच्छी प्रीमियम बाइक में से एक है। CB300R के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसमें पहले के ही जैसे 286सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 30.4 पीएस की पावर जेनरेट करता है।
Yamaha YZF-R15M : R15 नेमप्लेट इस लिस्ट में सबसे पसंदीदा बाइक्स में शुमार की जाती है। भले ही लाइनअप में अन्य बाइक्स ज्यादा महंगी और हाई-स्पेक हों, लेकिन R15 सूची में सबसे कैपेबल स्पोर्ट्सबाइक्स में से एक है। यह बाहर से देखने में जितनी खास है, यह स्लिपर क्लच और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी तकनीक से भी लबरेज है जो इसके सेगमेंट के लिए नया है। इसकी कीमत ₹1.84 लाख (एक्स-शोरूम) है। ये बेहद किफायती बाइक है। जो सबसे ज्यादा खरीदी जाती है।
TVS Apache RR310: TVS Motor Company की Apache RR310 KTM RC390 से मुकाबला करती है। इसकी कीमत भी इसी तरह ₹2.59 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसमें कुछ बहुत ही हाई-स्पेक कंपोनेंट्स मिलते हैं जैसे Showa-sourced सस्पेंशन और BMW G310 ट्विन्स के साथ शेयर्ड फ्रेम। यदि आप एक कंप्लीट स्पोर्ट्सबाइक की तलाश कर रहे हैं तो RR310 वास्तव में इस सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ में से एक है।
बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर रेडी किया गया है। शानदार राइड क्वालिटी के लिए इसमें आगे की तरफ अपसाइड डाउन फोर्क (यूएसडी फोर्क) और पीछे की तरफ गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। अच्छी ग्रिप के लिए इसके 17 इंच के अलॉय व्हील्स में मिशलिन के पायलट स्ट्रीट रेडियल टायर्स दिए गए हैं।
अपाचे आरआर 310 में BMW G 310 R का इंजन मिलता है। Apache RR 310 में 313cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 9,700 rpm पर 34 bhp का पावर और 7,700 rpm पर 27.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को रेस-ट्यून स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे वाले पहियों में 300 मिलीमीटर और पीछे वाले पहियों में 240 मिलीमीटर के पेटल डिस्क ब्रेक लगाए गए है। बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम कोंटीनेंटल के डुअल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ आता है।