- Home
- Auto
- Bikes
- Nexzu Mobility ने पेश की 100 किमी रेंज देने वाली ई-साइकिल, Bazinga Cargo आसान किश्तों पर भी है उपलब्ध
Nexzu Mobility ने पेश की 100 किमी रेंज देने वाली ई-साइकिल, Bazinga Cargo आसान किश्तों पर भी है उपलब्ध
- FB
- TW
- Linkdin
100 किमी की रेंज
कंपनी का दावा है कि उसकी यूनिसेक्स ई-साइकिल बाजिंगा सिंगल डिटेचेबल ली-आयन बैटरी के साथ 100 किमी की रेंज देती है। ये ई-साइकिल सवारी के अलावा 15 किलोग्राम भार तक ले जा सकती है। साइकिल फर्म ने यह भी बताया कि आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी इस साल फरवरी में शुरू कर दी जाएगी।
ई-साइकिल की नई बाजिंगा रेंज (Bazinga range) बेस ट्रिम की कीमत ₹49,445 है, इसका टॉप वेरिएंट बाजिंगा कार्गो (Bazinga Cargo) ई-साइकिल की कीमत ₹ 51,525 है। वहीं ये साइकिल एक महीने में तकरीबन 2 हजार रुपए का पेट्रोल खर्च बचा सकती है। इससे बहुत जल्द इसकी कीमत अदा हो जाएगी।
Nexzu ने बज़िंगा ई-साइकिल को एक यूनिसेक्स ई-साइकिल की तरह डिजाइन किया गया है, इसका इस्तेमाल मेल-फीमेल राइडर दोनों कर सकते हैं। ये एक अलग डिटैचेबल लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है।
fitness-focused e-cycles
नेक्सज़ू मोबिलिटी (Nexzu Mobility) का दावा है कि इसकी नई बाजिंगा रेंज में ‘fitness-focused e-cycles’ का निर्माण किया है। ब्रांड ने ग्राहकों की परचेस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ज़ेस्ट मनी के साथ भी सहयोग किया है, इस साइकिल को आसान किश्तों पर भी खरीदा जा सकता है।
स्वच्छ वातावरण के लिए पहल
कंपनी ने हाल ही में जारी किए एक प्रेस नोट में कहा, "लॉन्च के साथ, ब्रांड का उद्देश्य ई-मोबिलिटी को प्रोत्साहित करना है, लोगों के जीवन को सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना और सुरक्षित भविष्य के निर्माण में योगदान देना है।"