Triumph Trident 660 को कंपनी ने किया रिकॉल, भारत में बने पार्टस को बताया गया खराब
- FB
- TW
- Linkdin
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (USA’s National Highway Traffic Safety Administration) द्वारा जारी किए गए एक रिकॉल दस्तावेज़ के मुताबिक, ट्रायम्फ ट्राइडेंट (Triumph Trident 660) के साइड-स्टैंड लिए कच्चे माल (raw material) की क्वालिटी सही नहीं है।
ज्यादा समय तक साइड स्टैंड में खड़े रहने से यह झुक जाता है, इससे मोटरसाइकल के गिरने की आशंका बनी रहती है। इससे हादसा भी हो सकता है।
इसमें एक निश्चित साइड-स्टैंड समस्या देखी गई है। ट्रायम्फ डीलरशिप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के इस साइड स्टैंड को बदल देगा। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी आधिकारिक ट्रायम्फ डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में 660 सीसी का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10,250 RPM पर 80 बीएचपी की पावर और 64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें ट्रिपल-सिलेंडर वाले बाइक के इस पेट्रोल इंजन में को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया हुआ है। यह बाइक दो राइडिंग मोड्स के साथ आती है रेन एंड रोड। इसके अलावा कंपनी की ये किफायती बाइक 4 कलर ऑप्शन में पेश की गई है।
एंट्री-लेवल ट्रायम्फ होने के बाद भी, ट्राइडेंट में फुल-एलईडी लाइटिंग, एक ब्लूटूथ-रेडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) जैसी कई खूबियां मिलती हैं। कंपनी ने बाइक में ट्विन 310 मिमी के फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए हैं और इसके रियर में 255 मिमी. डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है।
भारत में, कंपनी ने मोटरसाइकिल पर कीमतों में बढ़ोतरी की भी घोषणा की गई है। ट्राइडेंट को देश में मूल रूप से ₹6.95 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब इसकी कीमत ₹7.45 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसे सिंगल वैरिएंट और मैट जेट ब्लैक एंड मैट सिल्वर आइस, क्रिस्टल व्हाइट, सिल्वर आइस एंड डियाब्लो रेड और सैफायर ब्लैक (Matt Jet Black & Matt Silver Ice, Crystal White, Silver Ice & Diablo Red, and Sapphire Black) सहित चार रंगों के विकल्पों में पेश किया गया है।