- Home
- Auto
- Bikes
- तीन राइडिंग मोड्स के साथ लॉन्च बहुत सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 190 किमी की रेंज, देखें जबरदस्त लुक
तीन राइडिंग मोड्स के साथ लॉन्च बहुत सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 190 किमी की रेंज, देखें जबरदस्त लुक
- FB
- TW
- Linkdin
Accelero+ में तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं । इसकी रेंज भी जबरदस्त हैं। ये एक बार चार्ज करने पर 190 किलोमीटर की रेंज देता है। कंपनी की जानकारी के मुताबिक ये स्कूटर की ये रेंज ग्राहकों को इको मोड में डुअल लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी सेटअप (Dual Lithium Ferro Phosphate Battery Setup) के साथ मिलती है। वहीं सिटी राइडिंग मोड में 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
Accelero+ का डिजाइन भी जबरदस्त हैं। इसके हैंडलबार काउल पर बड़ा LED (DRL) और नीचे डुअल LED हेडलाइट दिए गए हैं। इसमें टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। NIJ Accelero+ में USB चार्जिंग, रिवर्स असिस्ट एक डिजिटल स्पीडोमीटर (reverse assist digital speedometer) और चार्ज पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
स्कूटर में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर (Telescopic forks and dual shock absorbers at the rear) दिए गए हैं।
Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1,720mm चौड़ाई 690mm और ऊंचाई 1,100mm है। Accelero+ का व्हीलबेस 1,280mm और ग्राउंड क्लियरेंस 175mm मिलता है। इसका वजन 86 किलोग्राम है। वहीं इसपर राइडर्स समेत 150 किलोग्राम वजडन ले जाया जा सकता है। फ्रंट व्हील में 180 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है।
कंपनी ने Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो तरह बैटरी पैक के साथ पेश किया है। इसमें वॉल्व रेगुलेटेड लेड-एसिड (VRLA) और लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी का ऑप्शन दिया गया है। लेड-एसिड बैटरी पैक (lead-acid battery pack) को 6-8 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है। वहीं, लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक (Lithium Ferro Phosphate Battery Pack) को मात्र 3- 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।