- Home
- Auto
- Automobile News
- लग्जरी कार कंपनी BMW ने लॉन्च किया 5 Series M Sport का 'कार्बन एडिशन', दमदार इंजन और फीचर देखकर रह जाएंगे दंग
लग्जरी कार कंपनी BMW ने लॉन्च किया 5 Series M Sport का 'कार्बन एडिशन', दमदार इंजन और फीचर देखकर रह जाएंगे दंग
- FB
- TW
- Linkdin
BMW कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार 5 Series M Sport ‘Carbon Edition’ को लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 66.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये कार रेगुलर BMW से 2.9 लाख रुपये तक महंगी है। बता दें कि BMW की 'कर्बन फाइबर' के नए एडीशन को कंपनी के चेन्नई स्थित प्लान्ट में तैयार किया गया है। लॉन्चिंग के बाद से ही यह कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गई है।
बेसिक फीचर पर नहीं किया गया बदलाव
BMW 5 Series M Sport ‘Carbon Edition’ के फीचर में कोई विशेष चेंजस नहीं किए गए हैं। ‘Carbon Edition’ में रेगुलर m sport मॉडल की तरह रिमोट कंट्रोल पार्किंग, रिवर्सिंग और पार्किंग असिस्टेंट, 360 डिग्री कैमरा, damping control के साथ अडेप्टिव सस्पेंशन, लॉन्च कंट्रोल, Electrically Adjustable Front Sports Seat, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और जेस्चर कंट्रोल के साथ touchscreen infotainment system दिया गया है।
लुक बदलने पर किया गया फोकस
बीएमडब्ल्यू 5 Series M Sport ‘Carbon Edition’ में बड़े किडनी ग्रिल, ORVM (रियर व्यू मिरर) और रियर स्पॉयलर पर डार्क कार्बन फिनिश देखने को मिलेगी है। यह शानदार लग्जरी कार व्हाइट कलर में उपलब्ध कराई गई है और इसमें 18-इंच के jet black alloy wheel दिए गए हैं। कार के इंटीरियर को कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ कॉन्यैक ब्लैक थीम में फिनिश वर्क किया गया है।
कार्बन एडिशन' में मिलती है ट्विनपावर टर्बो तकनीक
BMW 5 Series M Sport ‘Carbon Edition’ में ट्विनपावर टर्बो तकनीक के साथ 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन Maximum 252 hp का आउटपुट और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
BMW कंपनी की ये कार केवल 6.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। बता दें कि इस कार के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। ये कार बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी गई है।
ये भी पढ़ें-
फ्लिपकार्ट पर Realme 32-इंच के Smart TV पर जबरदस्त ऑफर, पुराने टीवी के साथ दें मात्र 1499 रुपए
अब कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें ! सरकार बदलने जा रही क्रूड ऑयल की खरीदी पर रणनीति
7th pay : कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, मोदी सरकार ने बढ़ाया DA, दिवाली से पहले मिलेगा एरियर्स !