- Home
- Auto
- Automobile News
- क्रिसमस के ठीक बाद नोरा फतेही के घर आया नया मेहमान, देखते ही मुंह पर हाथ रख एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
क्रिसमस के ठीक बाद नोरा फतेही के घर आया नया मेहमान, देखते ही मुंह पर हाथ रख एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
ऑटो डेस्क: हाल ही में बीते क्रिसमस के बाद कई सेलेब्स ने अपने सेलेब्रेशन को फैंस के साथ शेयर किया। इसी कड़ी में एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने फैंस को इस क्रिसमस अपने घर आए नए मेहमान से रूबरू करवाया। दरअसल, एक्ट्रेस ने इस क्रिसमस बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज खरीदी है। इसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। काले रंग की चमचमाती बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की ये कार ना सिर्फ लुक्स में जबरदस्त है, बल्कि इसके फीचर्स भी कमाल के हैं। आइये आपको बताते हैं नोरा की इस नई सवारी से जुडी सारी डिटेल्स...
- FB
- TW
- Linkdin
नोरा फतेही की कार कलेक्शन में शामिल होने वाली ये बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्प में आती है। साथ ही इसके चार वेरिएंट मार्केट में मौजूद है। नोरा ने इस कार की फोटो शेयर करते हुए अपनी ख़ुशी भी जाहिर की।
नोरा की ये प्रीमियम सेडान 55 लाख से 68 लाख के रेंज में आती है। नोरा की ये नई कार गोल्डन कवर में छिपी थी, जिसे चहक कर एक्ट्रेस ने उठाया। इन क्यूट फोटोज को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस अपनी नई कार से कितनी खुश हैं।
बात अगर बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज के चार वैरिएंट की करें तो इस में 530आई स्पोर्ट, 520डी लक्ज़री लाइन, 530आई एम स्पोर्ट व 530डी एम स्पोर्ट शामिल है। इसमें 530आई एम को स्पोर्ट 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है जो 252 बीएचपी का पॉवर व 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तथा इसमें 8 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।
वहीं इसके दूसरे 520डी वैरिएंट में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है जो 190 बीएचपी का पॉवर व 400 न्यूटन मीटर का टार्क देता है, इसके साथ ही 3.0 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है जो 265 बीएचपी का पॉवर व 620 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की ये कार मात्र 6.2 सेकंड्स में सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। अगर बात इसके अन्य फीचर्स की करें, तो इसमें 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, एप्पल कारप्ले व जेस्चर कंट्रोल के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि दिए गए है।
कार की पार्किंग और ड्राइविंग सुविधा के लिए इसमें फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, हैंड्स फ्री पार्किंग, एंटी डैजल मिरर, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, कोर्नारिंग ब्रेक कंट्रोल, पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।
इसके अलावा कार में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किये गए हैं। रंग की बात करें तो अभी ये कार अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सफायर, मेडिटरेनियन ब्लू और ब्लूस्टोन मटैलिक रंग में उपलब्ध है।
वहीं नोरा फतेही की कार कलेक्शन की बात करें तो अभी तक उनके पास मर्सिडीज बेंज जीएलए 200डी, फॉक्सवैगन पोलो व होंडा सिटी जैसी कार मौजूद है। इस नए मेहमान के बाद ये उनकी अब तक की सबसे महंगी कार बन गई है।