मात्र 3 लाख रुपए में घर आ सकती हैं ये धांसू कारें, स्टाइलिश इतनी कि पड़ोसियों को भी होगी जलन
First Published Nov 27, 2020, 3:33 PM IST
ऑटो डेस्क. Cheapest Cars under 3 lakhs: दोस्तों दोपहिया गाड़ी घर में और बार-बार बाहर आते-जाते आप भी सोचते हैं कि काश मेरे पास भी फॉरव्हीलर होती? पर महंगाई देख आप दिल मार कर रह जाते हैं तो हम आपको लिए आज कमाल के ऑफर्स लेकर आए हैं। अगर आपका बजट कम है और कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज आपका दिन बन गया समझो। मात्र 3 लाख रुपये से कम में भी आप नई और शानदार कार खरीद सकते हैं। हम आपके लिए तीन ऐसी कारें लेकर आए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है। इसके अलावा इसमें डीसेंट परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज मिलता है।

आपके घर में इन कारों को देख पड़सियों का जलना लाजिमी हो जाएगा। आज हम आपको इन तीनों ही कारों के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं-

1. Datsun Redi-Go कार
डैटसन रेडी गो कार देखने में ही कमाल की नहीं है इसके फीचर्स भी शानदार हैं। इसके इंजन में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन चुनने का विकल्प मिलता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Datsun Redi-Go का 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?