- Home
- Auto
- Automobile News
- साल के आखिरी महीने में बाजार में उतर रही हैं ये धांसू गाड़ियां, जानें कीमत से लेकर 1-1 फीचर
साल के आखिरी महीने में बाजार में उतर रही हैं ये धांसू गाड़ियां, जानें कीमत से लेकर 1-1 फीचर
- FB
- TW
- Linkdin
अभी साल 2020 के खत्म होने में महीना भर बाकी है। ऐसे में कोरोना के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर ऑटो कंपनी हर संभव प्रयास कर रही है। दिसंबर में मार्केट में कई कार उतारे जाएंगे।
इस महीने निसान अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट लॉन्च करने वाली है। इसकी कीमत पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुकी है, जिसके हिसाब से इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 5.5 लाख रुपए होगी। वहीं इसके सबसे महंगे मॉडल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रिमियम सीवीटी की एक्स शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपए होगी।
अगर लीक हुई दामों पर विश्वास करें, तो अगर शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये होगी तो यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे सस्ती कार होगी। वहीं कार में दो पेट्रोल इंजन विकल्प भी दिए जाएंगे जिनमें पहला 1.0-लीटर इंजन होगा जो 71 बीएचपी और 96 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है।जबकि दूसरे में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी होगा जो 99 बीएचपी और 160 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है।
भारत में ऑडी ने पिछले महीने ही घोषणा कर दी थी कि एस 5 स्पोर्टबैक को दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर कंपनी ने अपनी साइट पर भी इसके बारे में घोषणा कर दी है। ऑडी ए5 परफॉर्मेंस रेंज में देश भर में तीसरे मॉडल नंबर पर है। ऑडी ने अपने एस 5 में 3 लीटर का वी 6 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया है।
साथ ही इसमें 349 बीएचपी और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क मौजूद है। ऑडी के इस नए कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 4-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। बात अगर डिज़ाइन की करें तो ऑडी एस 5 और ऑडी ए 5 का लुक काफी मिलता-जुलता है। वहीं बात अगर इसकी कीमत की करें तो इसकी कीमत 1 करोड़ से अधिक हो सकती है।
वहीं इस महीने मर्सिडीज बेंज़ ए क्लास लिमोसिन या सेडान भी मार्केट में आ सकती है। इसे 2020 ऑटो एक्सपो में देखा गया था। उस समय इसके अप्रैल में लॉन्च होने की बात कही गई थी। लेकिन कोविड 19 और लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
ये डेट फिर टल गई और अक्टूबर चली गई। लेकिन अब ये साल के आखिरी महीने में लॉन्च होगी। अभी तक के रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल के अंत में इन कार को आप मार्केट में देख सकते हैं।