- Home
- Auto
- Cars
- Nexon, Safari सहित Tata की कई कारों पर बंपर डिस्काउंट, फरवरी माह तक उठा सकते है छूट का फायदा, देखे डिटेल
Nexon, Safari सहित Tata की कई कारों पर बंपर डिस्काउंट, फरवरी माह तक उठा सकते है छूट का फायदा, देखे डिटेल
ऑटो डेस्क। Tata Motors ने फरवरी माह में टियागो, टिगोर, नेक्सॉन, जैसी कई गाड़ियों पर छूट और कंपनी की तरफ से फायदों का ऐलान किया है। ये छूट ऐसे समय दी जा रही हैजब कंपनीकी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। साल 2022 के पहले महीने में ही टाटा मोटर्स ने कमाल कर दिया था। जनवरी महीने में टाटा की कुल बिक्री में नेक्सॉन और पंच (Nexon and Punch) एसयूवी ने लगभग 24,000 यूनिट्स का योगदान दिया था। टाटा मोटर्स ने 2022 के पहले महीने में अपनी दो एसयूवी नेक्सॉन और पंच की सफलता के कारण सैलिंग में बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं कंपनी ने एक बार फिर ग्राहकों क पसंदीदा मॉडल पर छूट ऑफर की है। देखें किस कार में कितना फायदा आपको दिया जा रहा है...
/ Updated: Feb 16 2022, 12:57 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पूरे माह उठा सकते हैं लाभ
टाटा ने टियागो, टिगोर, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी (Tiago, Tigor, Nexon, Harrier and Safari) पर 40000 रुपए तक डिस्काउंट और अन्य लाभ देने का ऐलान किया है। कंपनी ने ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस, कैश एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ कॉर्पोरेट छूट देने का ऐलान किया है। ग्राहक फरवरी माह में इस छूट का लाभ ले सकते हैं।
नई टाटा टियागो और टिगोर पर छूट
कंपनी नई टाटा टियागो और टिगोर (Tata Tiago and Tigor) पर 10,000 की नगद छूट और 10000 रुपए का एक्सचेंज बोनस देने का ऐलान किया है। कंपनी का ये ऑफर टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी पर लागू नहीं होगा। कंपनी ने रुरल एरिया के लिए अलग से में 2500 रुपए, कॉर्पोरेट प्रॉफिटट के रूप में 3,000 और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए 3,000 का फायदा देने का ऐलन किया है।
Nexon पर भी मिल रही छूट
कंपनी ने अपनी बेहद पसंद की जाने वाली Tata Nexon कॉम्पैक्ट SUV पर 15,000 का एक्सचेंज बोनस, पेट्रोल ट्रिम्स पर कॉर्पोरेट और हेल्थ वर्कर स्कीम के तहत 3,000 का डिस्काउंट ऑफर किया है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट पर कंपनी ने 5,000 की छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी ने नेक्सॉन के डार्क एडिशन रेंज पर ये छूट नहीं दी है।
Nexon 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है, इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल ऑप्शन भी मिलता है। पेट्रोल इंजन मोटर 120 hp की पावर जनरेट करती है। वहीं diesel variant 110 hp की शक्ति उत्पन्न करता है। Tata Nexon एक प्योर इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी उपलब्ध है, जो वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
Tata Safari, Harrier पर बड़ा ऑफर
टाटा हैरियर और सफारी (Tata Harrier and Safari) दोनों ही कारों पर कंपनी ने 40000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया है। कंपनी ने हैरियर एसयूवी पर रुरल एरिया प्रॉफिट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए 5,000 की छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से यह ऑफर टाटा हैरियर के सभी वेरिएंट्स पर लागू है।
टाटा पंच की भी बढ़ी डिमांड
टाटा मोटर्स ने अपनी पंच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Punch sub-compact SUV) पर कोई थूट नहीं दी है। इससे पहले कंपनी ने इसकी कीमत भी बढ़ा दी थी। इस साल की शुरुआत में इस SUV की कीमत ₹15,000 तक बढ़ाई गई है।, बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 5.64 लाख (एक्स-शोरूम) से हो गई है। हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी ने इसकी अपील को प्रभावित नहीं किया।