Hero MotoCorp, Toyota समेत इन कंपनियों ने बढ़ाई वाहनों की कीमतें, देखें कितना हुआ इजाफा
- FB
- TW
- Linkdin
हीरो मोटोकॉर्पकंपनी के मुताबिक वाहनों में मूल्य वृद्धि 2,000 रुपये तक होगी, कीमतों में इजाफा खास मॉडल और मार्केट में कॉम्पीटिटर के मुताबिक की जाएगा। वहीं हीरो मोटोकॉर्प अप्रैल से कीमतों में इजाफा करने वाली नई कंपनी बन गई है।
ये तमाम कंपनियां बढ़ा रही कीमतें
इससे पहले टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज ( Toyota Kirloskar Motor, Audi, BMW and Mercedes-Benz) जैसे कई अन्य वाहन निर्माता अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर चुके हैं। तमाम कंपनियों ने पहले ही अपने प्रोजक्ट रेंज की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया है। सभी ने कीमतें बढ़ाने के पीछे की वजह इनपुट लागत में वृद्धि बताया है।
बीएमडब्ल्यू ने किया ऐलान
पिछले हफ्ते, बीएमडब्ल्यू ने ऐलान किया था कि वह 1 अप्रैल से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 3.5% तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि कीमतों में वृद्धि भू-राजनीतिक प्रभाव (geo-political situation and exchange rates) के अलावा रॉ मटेरियल और अन्य कंपोनेंट की बढ़ती लागत के लिए ये जरुरी हो गया था।
मर्सिडीज भी बढ़ा रही कीमतें
वहीं मर्सिडीज भी एक अप्रैल से अपने कारों की कीमत करीब तीन फीसदी बढ़ा रही है। कंपनी ने कहा कि कार की कीमतों में कम से कम 50,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं अधिकतम लगभग 5 लाख रुपए तक का इजाफा लग्जरी कारों में हो सकता है।
मर्सिडीज कारों की कीमतों में बदलाव के कारण जिन मॉडलों पर असर पड़ेगा उनमें ए-क्लास, ई-क्लास और एस-क्लास लिमोसिन, जीएलए, जीएलसी और जीएलएस के अलावा एएमजी जीटी 63एस फोर-डोर कूपे (A-Class, E-Class and S-Class limousine, GLA, GLC and GLS, besides the AMG GT 63S four-door coupe) शामिल हैं।
टोयोटा किर्लोस्कर भी नहीं पीछे
कच्चे माल सहित लागत बढ़ने के कारण टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) भी 1 अप्रैल से मॉडल की कीमतों में चार फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह ग्राहकों पर बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए अपनी तरफ से कोशिश कर रही है।