Maruti, Tata Motors सहित लग्जरी कार कंपनियों ने बढ़ा दी कारों की कीमत, देखें डिटेल
- FB
- TW
- Linkdin
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने भी अपने कॉमर्शियल और यात्री वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए 1 जनवरी 2022 से सभी पैसेंजर व्हीकलों के रेट बढ़ा दिए हैं। टाटा ने अपनी Altroz, Tigor, Nexon, Harrier, Safari, और Tiago समेत सभी मॉडल्स महंगे कर दिए हैं। कीमतें कितनी बढ़ाई जाएंगी इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है।
Maruti Suzuki
भारत की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी की ज्यादातर कारों की कीमतें 1 जनवरी 2022 से बढ़ा दी गई हैं। कंपनी ने कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से कारों की कीमतें बढ़ाने की वजह बताई है। मारुति सुजुकी कंपनी के मुताबिक अलग-अलग मॉडल्स के लिए कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी भी अलग-अलग होगी। कंपनी ने बीते साल मार्च, जुलाई और सितंबर में भी कारों की कीमतों में इजाफा किया था।
Toyota
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपनी सभी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। 1 जनवरी 2022 से टोयोटा की ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्चूनर (Glanza, Urban Cruiser, Innova Crysta and Fortuner) गाड़ियों के रेट बढ़ा दिए हैं। टोयोटा ने भी कीमतें बढ़ाने के लिए कच्चे माल की लागत को जिम्मेदार बताया है। कंपनी जल्द ही भारत में कई नई कारें लॉन्च करने वाली है।
Mercedes-Benz
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भी अपने सेलेक्टेट कार मॉडलों की कीमतों में 2 फीसदी का इजाफा कर दिया है। कंपनी ने कारों में लेटेस्ट फीचर्स के अलावा बढ़ती लागत को कीमतें बढ़ाने का कारण बताया है। हालांकि कंपनी ने उन ग्राहकों को राहत दी है, जिन्होंने अपनी कारों की बुकिंग पहले ही कर ली है। बता दें कि जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz के चुनिंदा मॉडलों के लिए ग्राहक तकरीबन 6 महीनों से इंतजार कर रहे हैं।
Skoda
स्कोडा कंपनी ने भी दाम बढ़ाने के ऐलान कर दिया है। स्कोडा ने अपनी कारों के दाम दो फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। Skoda Kushaq, Skoda Rapid, Skoda Octavia, Skoda Superb की खरीदने की चाह रखने वालों को इस साल अब लग्जरी कारों के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। कंपनी भारत में कुल 4 मॉडल्स की बिक्री करती है, सभी मॉडल्स पर कंपनी कीमतें बढ़ाने जा रही है।
Audi
जर्मनी कार मेकर ऑडी (Audi) ने भी जनवरी 2022 से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरीका ऐलान किया है। इस कंपनी ने भी दाम बढ़ाने की मुख्य वजह कच्चे माल की लागत और operational कॉस्ट में बढ़ोतरी होना बताया है। ऑडी कंपनी वर्तमान में A6, A8 L, Q2, Q5, A4,Q8, S5 Sportback, RS 5 Sportback, RS 7, RS Q8, e-tron 50, e-tron 55, e-tron Sportback 55, e- ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी जैसे मॉडल भारत में बेचती है।
Volvo
स्वीडस कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने भी अपनी कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं। भारत में अपने चुनिंदा वाहनों की कीमतों में 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक की वृद्धि का ऐलान किया है। नई कीमतें लागू होने के बाद वॉल्वो की गाड़ियां 3 लाख रुपये तक महंगी हो गई हैं।
Volkswagen
फोक्सवैगन ने अपने कार मॉडल पोलो (Polo), वेंटो (Vento) और मिड-साइज-एसयूवी टाइगन (Taigun) की कीमतें बढ़ा दी हैं। फोक्सवैगन ने कारों की कीमतों में इजाफे के लिए बढ़ती इनपुट और ऑपरेशन कॉस्ट को जिम्मेदार बताया है। कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों में 2 से 5 फीसदी के बीच बढ़ोतरी का ऐलान किया है ।