- Home
- Auto
- Cars
- 2021 में भारत से सबसे ज्यादा Export हुई ये SUV, टाटा, मारूति कंपनियों की कारें रह गईं बहुत पीछे, देखें डिटेल
2021 में भारत से सबसे ज्यादा Export हुई ये SUV, टाटा, मारूति कंपनियों की कारें रह गईं बहुत पीछे, देखें डिटेल
- FB
- TW
- Linkdin
बीते साल वेन्यू (Venue) के लिए निर्यात का आंकड़ा 7,698 इकाइयों का था, जबकि क्रेटा ग्रैंड के लिए 1,741 इकाइयों का था। हुंडई ने कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए घरेलू बाजार में भी टॉप सैलिंग एसयूवी की स्थिति को बरकरार रखा है। कंपनी ने कहा कि क्रेटा सरकार के 'मेक-इन-इंडिया' (Make-in-India) दृष्टिकोण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करती है।
कंपनी पहले ही विदेश में 2.62 लाख से अधिक एसयूवी भेज चुकी है, जिसमें अकेले क्रेटा का योगदान कुल आंकड़े में 93% से अधिक है, वेन्यू के साथ, ऑटोमेकर देश में अग्रणी एसयूवी निर्यातकों में से एक है। "अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद से, क्रेटा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में समान रूप से सफल रही है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ अन सू किम (Un Soo Kim, MD & CEO, Hyundai Motor India Limited) ने कहा, "हुंडई के ग्लोबल एसयूवी पोर्टफोलियो में इसकी (एक) रणनीतिक भूमिका है।" कंपनी लगातार अपने बेड़े में इजाफा करने के साथ ही आधुनिक फीचर्स मुहैया करा रही है। कंपनी इस साल भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी।
Hyundai India ने पिछले साल चुनिंदा वैश्विक बाजारों में Creta, i20, Verna और Alcazar जैसे मॉडल लॉन्च किए हैं, इससे कंपनी ने पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में अपनी कारों का निर्यात का विस्तार किया है। आगामी सालों के लिए कंपनी ने बड़ा प्लान तैयार किया है।
कंपनी ने अपने मौजूदा मॉडलों के नए एन लाइन और एलपीजी वेरिएंट (N Line and LPG variants) की शिपमेंट दक्षिण अफ्रीका और पेरू (South Africa and Peru) सहित विदेशों के कुछ प्रमुख बाजारों में शुरू की है। इसके अलावा कंपनी ने निर्यात देशों की लिस्ट में डोमिनिका, चाड, घाना और लाओस (Dominica, Chad, Ghana and Laos) चार नए बाजार जोड़े हैं।