- Home
- Auto
- Cars
- ये हैं भारत में 10 लाख रुपए के अंदर आने वाली इंडिया की Top-5 CNG कार, 75 रुपये में मिलेगा 35 किमी का माइलेज
ये हैं भारत में 10 लाख रुपए के अंदर आने वाली इंडिया की Top-5 CNG कार, 75 रुपये में मिलेगा 35 किमी का माइलेज
- FB
- TW
- Linkdin
1.Maruti Suzuki Celerio CNG
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में ऑल-न्यू सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की। मारुति सुजुकी सेलेरियो एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ केवल वीएक्सआई वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 6.58 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। नया सीएनजी वेरिएंट भारत में ब्रांड के बढ़ते ग्रीन व्हीकल पोर्टफोलियो का हिस्सा है और 35.60 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है। नई सेलेरियो को नवंबर'21 में पेट्रोल अवतार में लॉन्च किया गया था और इसके लॉन्च के दो महीनों में इसे 25,000 के करीब बुकिंग मिली है। सेलेरियो को 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। मारुति सुजुकी सेलेरियो 7 वेरिएंट में उपलब्ध है और एस-सीएनजी 8वां वेरिएंट है।
2.Tata Tiago iCNG
टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो हैचबैक का सीएनजी-वेरिएंट पेश किया, जिसे भारत में टियागो आई-सीएनजी के रूप में जाना जाता है, जिसकी कीमत 6.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। Tata Tiago i-CNG वैरिएंट उसी 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन से पॉवर लेती है। सीएनजी अवतार में टाटा टियागो में प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम इंसर्ट के साथ ग्रिल के लिए पियानो ब्लैक ट्राई-एरो डिज़ाइन, क्रोम गार्निश के साथ फॉग लाइट, एलईडी डीआरएल, 15-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील जैसे खास फीचर्स से लैस है।
3.Tata Tigor iCNG
Tata Tigor iCNG की कीमत XZ ट्रिम के लिए 7.70 लाख रुपए और XZ+ डुअल-टोन के लिए 8.42 लाख रुपए है, Tata Hyundai Aura CNG के मुकाबले ये अच्छा ऑप्शन है। Tigor iCNG को केवल टॉप-स्पेक XZ और XZ+ ट्रिम्स में खरीदा जा सकता है। हाल ही में पेश किया गया Tigor CNG मौजूदा 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 6,000rpm पर 72bhp और 3,500rpm पर 95Nm का टार्क जेनरेट करता है। सीएनजी वेरिएंट पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट तक सीमित है। सुरक्षा के लिहाज से, वाहन डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे ख़ास फीचर्स के साथ आता है।
4.Maruti Suzuki Wagon R CNG
वैगन आर एस-सीएनजी एलएक्सआई में सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एयर-कंडीशनिंग, एक 12 वी सॉकेट और 13-इंच स्टील व्हील मिलता है। वैगन आर सीएनजी 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पॉवर लेते है जो पेट्रोल पर चलने पर 68hp और 90Nm का टार्क और CNG पर चलने पर 59hp / 78Nm प्रोडूस करता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वैगन आर सीएनजी 33.54 किमी/किलोग्राम रेंज का दावा करती है। दिलचस्प बात यह है कि मारुति सुजुकी ने अभी के लिए बड़े 83hp, 1.2-लीटर इंजन को CNG से लैस नहीं करने का विकल्प चुना है।
5.Hyundai Aura CNG
Hyundai Aura का SX वैरिएंट CNG इंजन विकल्प द्वारा संचालित नया टॉप-एंड ट्रिम है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.56 लाख रुपये है। Hyundai Aura CNG 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है। यह 6,000 आरपीएम पर अधिकतम 68 बीएचपी की पावर और सीएनजी पर 4,000 आरपीएम पर 95 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सिर्फ फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ही विकल्प है।