- Home
- Auto
- Cars
- Year Ender 2021 : बदल गया देश का मूड, Electric Vehicles की डिमांड 220 फीसदी बढ़ी, इन शहरों में बंपर बिक्री
Year Ender 2021 : बदल गया देश का मूड, Electric Vehicles की डिमांड 220 फीसदी बढ़ी, इन शहरों में बंपर बिक्री
- FB
- TW
- Linkdin
220% बढ़ी ई-स्कूटर की डिमांड
जस्ट डायल कंज्यूमर इनसाइट सर्वे ( Just Dial Consumer Insight Survey) के मुताबिक ई-स्कूटर (Electric Scooter) की डिमांड में टियर-1 शहरों में इस वित्तीय वर्ष 220.7% का भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। electric bike के मामले में 115.5 फीसदी है। वहीं सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल का है। इसमें 66.8% की बढ़त दर्ज की गई है।
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 234% बढ़ी
भारत में electric cars की तरफ रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष अप्रैल-सितंबर की 6 मंथ के पीरियड में कुल सेल व्हीकल में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 0.45% रही है। इस दौरान में देश में कुल 13, 87,714 यात्री वाहन सेल आउट हुए हैं। इसमें 6,251 इलेक्ट्रिक कारों की सेल हुई है। बीते साल इस समयावधि में हुई सेल से 5,905 यूनिट अधिक है। इस तरह भारत में EV कार की सेल 234% बढ़ी है।
दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड
इलेक्ट्रिक स्कूटर और अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बड़े शहरों के अलावा मिनी सिटीज में भी डिमांड बढ़ी है। देश के छोटे या टियर-2 सिटीज में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की जबरदस्त मांग है। वहीं प्रदूषण की वजह से लो विजिबिलिटी वाले दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड सबसे ज्यादा है।
इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा क्रेज
इलेक्ट्रिक कारों की मांग के मामले में टॉप तीन टियर 1 शहर हैं- मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु, इसके बाद हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता में भी ईवी कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। हालांकि देश के छोटे शहरों में भी ईवी कारों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ रहा है।
ई-स्कूटर की इन शहरों में बढ़ी डिमांड
टियर 1 शहरों में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ई-स्कूटर की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके बाद अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई और कोलकाता में डिमांड बढ़ रही है। वहीं टियर 2 शहरों में शामिल मैसूर, इंदौर, जयपुर, सूरत, आगरा, जोधपुर, सांगली, वडोदरा, नासिक और चंडीगढ़, ई-स्कूटर की मांग के मामले में टॉप -10 शामिल हैं।
इन शहरों में बढ़ी इलेक्ट्रिक बाइक की मांग
ई-बाइक की मांग टियर 1 शहरों की मुकाबले टियर 2 शहरों में ज्यादा है। सूरत, राजकोट, अमरावती, नागपुर, विजयवाड़ा, सलेम, कोल्हापुर, पांडिचेरी, वाराणसी और भावनगर टॉप-10 टियर -2 शहरों में शुमार हैं, जहां ईवी बाइक की मांग बढ़ी है। वहीं टियर 1 शहरों में सबसे अधिक मांग मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में देखी गई है।