- Home
- Auto
- Automobile News
- 36 लाख की इस कार में हुआ टाइगर वुड्स का एक्सीडेंट, HYUNDAI ने लॉन्च में किया था सबसे सुरक्षित SUV होने का दावा
36 लाख की इस कार में हुआ टाइगर वुड्स का एक्सीडेंट, HYUNDAI ने लॉन्च में किया था सबसे सुरक्षित SUV होने का दावा
- FB
- TW
- Linkdin
रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए टाइगर वुड्स को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। उनके पैरों में काफी ज्यादा चोट लगी है। वुड्स की कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें फंसे खिलाड़ी को काफी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला गया।
वुड्स का एक्सीडेंट एसयूवी Genesis GV80 में हुआ। सबसे हैरानी की बात ये है कि एक हफ्ते पहले ही वुड्स ने इसका प्रमोशन किया था। वुड्स ने एक खेल के विजेता को यही मॉडल इनाम दिया था।
हुंडई के इकलौते एसयूवी को सबसे सुरक्षित होने के दावे के साथ उतारा गया था। इसमें सिक्युरिटी के कई ऑप्शन मौजूद हैं। जैसे इसमें एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 10 एयरबैग्स हैं। साथ ही अगर सामने कुछ आ जाए, तो इससे आवाज आने लगती है।
इस एसयूवी में 14.5 इंच का एक हॉरिजॉन्टल टचस्क्रीन भी है। साथ ही अगर गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर को नींद आने लगे, तो ये एसयूवी अलर्ट भेजना शुरू कर देती है। इतने एडवांस फीचर्स होने के बावजूद इस कार से वुड्स का एक्सीडेंट हो गया।
जिस कार से वुड्स का एक्सीडेंट हुआ उसकी शुरूआती कीमत 36 लाख रुपए है। इसके अलावा इससे नीचे के कुछ मॉडल्स भी हैं जो भारत में 32 लाख तक के एक्स शोरूम रेंज में अवेलेबल हैं।
Genesis कोरियन ऑटो कंपनी हुंडई के ब्रांड में सेल की जाती है। इसे अपनी सिक्युरिटी और डिजाइन के लिए काफी तारीफें मिली हैं। मार्केट में Genesis GV80 जीप ग्रैंड शेरोकी, मर्सिडीज GLE, BMW X5 आदि के टक्कर में उतारी गई थी।