- Home
- Auto
- Automobile News
- शादी के बाद चहल की किस कार में घूमेंगी धनाश्री ? लेम्बोर्गिनी, पोर्श , समेत गैराज में खड़ी ये गाड़ियां
शादी के बाद चहल की किस कार में घूमेंगी धनाश्री ? लेम्बोर्गिनी, पोर्श , समेत गैराज में खड़ी ये गाड़ियां
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हीं में से एक है युजवेंद्र चहल। वैसे तो युजी का हर स्टाइल फैंस को बहुत पसंद आता है, धोनी-कोहली की तरह वह भी अपना हर शौक पूरा करते हैं।
चहल को कारों का बहुत शौक है। पिछले साल ही उन्होंने अपने कार कलेक्शन में शानदार पोर्शे कार शामिल की थी। चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता के साथ गाड़ी की तस्वीर शेयर कर लिखा था कि 'एक परिवार का प्यार जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है'।
बता दें कि एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या के बाद युजवेंद्र चहल ने पोर्श की ये कार अपने गैराज में शामिल की थी।
बता दें कि भारत में पोर्श की कुल 6 कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इनमें पोर्श क्यान (Rs 1.20 करोड़), पोर्श मैकन (Rs 69.98 लाख), पोर्श 911 (Rs 1.63 करोड़) अपने-अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर गाड़ियां हैं। पोर्श की सबसे सस्ती कार मैकन है जिसकी कीमत 69.98 लाख से शुरू होती है। वहीं, ₹ 3.07 करोड़ की प्राइस रेंज तक जाने वाली 911, पोर्श की सबसे महंगी कार है।
पोर्श ही नहीं चहल के पास लेम्बोर्गिनी, रोल्स-रॉयस और इस प्रकार की कई अन्य गाड़ियां भी इनके कार कलेक्शन में शामिल हैं। शादी के बाद धनाश्री कौन सी गाड़ी में दिखेगी ये तो वक्त बताएगा, लेकिन उनके पास पहले से ही कई सारी गाड़ियां मौजूद हैं।
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने अपनी मंगेतर और यूट्यूबर धनाश्री वर्मा से हाल ही में 22 दिसंबर को शादी की है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। चहल और धनाश्री ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों की शादी बेहद ही लैविश तरीके से गुरुग्राम के कर्मा लेक रिजॉर्ट में हुई, जहां काफी लिमिटेड लोग मौजदू थे। लेकिन ये शादी काफी अच्छी तरह से हुई।