- Home
- Auto
- Automobile News
- Diwali 2021 : Electric Scooter में ये हैं बेस्ट ऑप्शन, 63 हजार में घर ले आएं ये शानदार मोपेड
Diwali 2021 : Electric Scooter में ये हैं बेस्ट ऑप्शन, 63 हजार में घर ले आएं ये शानदार मोपेड
- FB
- TW
- Linkdin
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर
Simple One स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसमें 4.8kWh की बैटरी है जो Ola स्कूटर की बैटरी से अधिक पावरफुल है। इको मोड में इस्तेमाल होने पर स्कूटर सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर की रेंज है। इसकी टॉप स्पीड 105 kmph की है और यह सिर्फ 2.9 सेकेंड्स में ही 40kmph की स्पीड देता है। इसमें 4.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Ather 450X
Ather 450X के electric scooter को एक साल पहले लॉन्च किया गया था। बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी की तरफ से आने वाला electric स्कूटर Ather 450X सिंगल चार्ज पर 116 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है। कीमत की बात करें तो इसे 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। वहीं इसमें 2.61kWh की बैटरी का दी गई है, जो 3 घंटे 35 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। ( फाइल फोटो)
odysse Hawk Plus
odysse Hawk Plus में 170 किमी. तक की रेंज का दावा किया जा रहा है। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिस्क ब्रेक, मोबाइल चार्जर, म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 109,600 रुपये (एक्स-शोरूम) है, इस स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट से 2 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं।
Hero Electric Nyx HX
Hero Electric Nyx HX स्कूटर में 165 किमी. तक की रेंज देती है। इसमें 1.53kWh की पोर्टेबल बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 42kmph की है। डुअल बैटरी के साथ आने वाले हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 63 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है। ( फाइल फोटो)
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
3.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 11 bhp इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। पारंपरिक एसी चार्जर से बैटरी को 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर मिलेंगे। इसमें रिवर्स गियर, सेग्मेंट के बेस्ट अंडर सीट स्टोरेज, नैविगेशव और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है।
कीमत की बात करें तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है और इसे अलग-अलग राज्य में मिलने वाली सब्सिडी के हिसाब से और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1 Pro Electric Scooter 181 किमी. तक की रेंज देता है। इसमें 3.97kWh की बैटरी के साथ आता है। Ola कंपनी का ये दावा है कि बैटरी को 18 मिनट में ही 76 किमी. तक की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है। इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।
ओला एस1 प्रो 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और 115 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है। इसमें 3.97kWh का बैटरी बैकअप है,र इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिये गए हैं। टॉप-एंड S1 Pro को 10 कलर ऑप्शन और तीन अतिरिक्त फीचर्स - हिल होल्ड सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट में के साथ खरीदा जा सकता है।
Ola S1 की कीमत 1 लाख रुपए है, जबकि S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपए है। ये Ola S1 की रेंज लगभग 120 किलोमीटर है जबकि S1 Pro की रेंज लगभग 180 किलोमीटर है। दो ट्रिम्स के बीच दूसरे अंतर भी हैं जैसे S1 Pro – 10 पर अधिक रंगों में उपलब्ध हैं।