- Home
- Auto
- Automobile News
- आखिर गर्मियों में कैसे लग जाती है गाड़ियों में आग, जानें इससे बचने के लिए क्या कर सकते हैं उपाय
आखिर गर्मियों में कैसे लग जाती है गाड़ियों में आग, जानें इससे बचने के लिए क्या कर सकते हैं उपाय
- FB
- TW
- Linkdin
शॉर्ट सर्किट हो सकता है कारण
कार में आग लगने का सबसे महत्वपूर्ण कारण शॉट सर्किट भी हो सकता है। कभी-कभार हम कार के खराब हो जाने के बाद उसे किसी अनट्रेंड मकेनिक को सौंप देते हैं तो वो कार तो सही कर देता है मगर वायरिंग को कई बार खुले छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग जाती है।
सिर्फ ऑथराइज्ड सेंटर्स से ही लगवाएं CNG किट
हमेशा कार में सीएनजी किट सिर्फ ऑथराइज्ड सेंटर्स से लगवाने चाहिए, क्योंकि अनट्रेंड मेकेनिक सीएनजी किट को अच्छी तरह से फिट नहीं करता और इससे लीकेज के कारण आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
गर्मियों में अपनी गाड़ी को धूप से बचाएं
तेज धूप और गर्मी के कारण भी कार में आग लग जाती है। कार में लगे तार गर्मी के कारण अक्सर गर्म होकर आपस में चिपकने लगते हैं, जिसकी वजह से स्पार्किंग से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, हमेशा सर्विस कराते वक्त वायरिंग को अच्छे से चेक करवाना चाहिए।
गाड़ी में आग लगने के बाद ना खोले कार का बोनट
कार में आग लगने के बाद कार में मौजूद लोग कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का शिकार हो सकते हैं, ये गैस बहुत ही खतरनाक होती है। कार में अगर आग लगी है तो भूलकर भी बोनट ना खोलें, इससे आग भड़क भी सकती है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
कार में आग लगने के बाद उससे बना कर रखें 100 फीट की दूरी
कार में अगर आग लगी है तो इससे कम से कम 100 फीट की दूरी होनी बनाए रखना चाहिए। कार में आग लगने पर इससे कई तरह की गैसें निकलती हैं। यही नहीं आग लगने पर कार में ब्लास्ट भी हो सकता है।