- Home
- Auto
- Automobile News
- महंगी गाड़ियों के शौक़ीन हैं सलमान खान की प्रेमिका के पति, मैच फिक्सिंग के आरोप में बर्बाद हुआ था करियर
महंगी गाड़ियों के शौक़ीन हैं सलमान खान की प्रेमिका के पति, मैच फिक्सिंग के आरोप में बर्बाद हुआ था करियर
- FB
- TW
- Linkdin
जनवरी 2021 में राजस्थान से अपने परिवार के साथ लौटते वक्त मोहम्मद अजरुद्दीन की हुंडई सैंटा पलट गई थी। इस हादसे में उनके घर के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ था लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
हुंडई सैंटा के अलावा मोहम्मद अजरुद्दीन के पास होंडा सीआर-वी ( Honda CRV ) भी है। इसमें 2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है। जो 152 बीएचपी की पावर से 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही 9 गियरबॉक्स की वजह से ये एसयूवी काफी दमदार मानी जाती है।
बात अगर माइलेज की करें तो होंडा सीआर-वी ( Honda CRV )प्रति लीटर 18.3 का माइलेज देती है। इसमें 57 लीटर तेल की क्षमता वाला फ्यूल टैंक भी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 32 लाख 75 हजार रुपए है।
मोहम्मद अजरुद्दीन के पास ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 ) भी है। इसके 2967 सीसी का 4 सिलेंडर का डीजल इंजन लगा है जो 241 बीएचपी की पावर और 550 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है।
माइलेज में ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 ) 14.7 किमी प्रति लेटर का माइलेज देती है। साथ ही इसमें 8 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स भी है। ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 ) की अधिकतम स्पीड 234 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 90 लाख रुपए है।
महंगी कार के शौक़ीन अजरुद्दीन के पास रेंज रोवर स्पोर्ट ( Range Rover Sport ) कार भी है। इसमें 5 लीटर के 8 सिलेंडर इंजन हैं। जो 567 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करते हैं। 5 सीटर इस कार में 8 आटोमेटिक गियरबॉक्स हैं।
माइलेज की बात करें तो रेंज रोवर स्पोर्ट ( Range Rover Sport ) 7.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही इसकी मैक्सिमम स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटे की है। कीमत में ये एसयूवी आपको एक्सशोरूम में 1 करोड़ 43 लाख रुपए में मिल जाएगी।