- Home
- Auto
- Automobile News
- 4 नहीं, मार्केट में आई 3 पहिए वाली कार, मात्र 10 हजार में Booking करवा रही ये भारतीय कंपनी
4 नहीं, मार्केट में आई 3 पहिए वाली कार, मात्र 10 हजार में Booking करवा रही ये भारतीय कंपनी
- FB
- TW
- Linkdin
मार्केट में हलचल मचाने वाली इस कार को दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में गिना जा रहा है। इसे बनाया है Strom Motors ने। कंपनी ने इसे नाम दिया है Strom R3.
भारत में Strom R3 की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसे आप दिल्ली और मुंबई में मात्र 10 हजार रुपए में बुक कर सकते हैं। इतनी कम कीमत में हो रही बुकिंग के कारण लोग इस मॉडल को हाथोंहाथ ले रहे हैं।
बात अगर Strom R3 के लुक की करें, तो इसमें अन्य कार्स की तरह चार पहिये नहीं है। इसमें लगाया गया है सिर्फ तीन टायर। लेकिन इसके बावजूद इस कार का लुक थ्रीव्हीलर जैसा नहीं है। इसमें आगे दो पहिये लगे हैं और पीछे एक।
Strom R3 की बुकिंग अप्रैल के शुरूआती दो हफ़्तों तक रहेगी। इसके बाद बुकिंग बंद कर दी जाएगी। अगर इसे अभी बुक करवाया तो ग्राहकों को करीब 50 हजार रुपए का फायदा होगा।
कार के फीचर्स काफी शानदार हैं। इसे बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि मात्र एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 200 km चल सकती है। साथ ही इसमें 4G कनेक्शन के साथ ट्रैक लोकेशन ऑप्शन और चार्ज स्टेटस बार भी है।
मात्र 4 दिन में कंपनी के 165 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। कंपनी 2022 तक इसकी डिलीवरी शुरू कर देगी। इसकी शुरूआती कीमत मात्र चार लाख 50 हजार रुपए रखी गई है।
कार के फीचर्स की अधिक जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि जो लोग हर दिन शहर के अंदर ही बीस से तीस किलोमीटर के दायरे में ट्रेवल करते हैं, उनके लिए ये कार काफी अच्छा ऑप्शन है।
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के बीच ये कार अपनी किफायती सुविधा के कारण लोगों को पसंद आ रही है। इसे चलाने में प्रति किलोमीटर 40 पैसे का खर्च आएगा। भारत की इस कंपनी ने अपने इस नए मॉडल के कारण चर्चा बटोरी है।