- Home
- Auto
- Automobile News
- आसमान में अठखेलियां करेगी मेड इन इंडिया Flying Car, भारतीय कंपनी की उड़ान देखकर खुश हुए सिंधिया
आसमान में अठखेलियां करेगी मेड इन इंडिया Flying Car, भारतीय कंपनी की उड़ान देखकर खुश हुए सिंधिया
- FB
- TW
- Linkdin
हाइब्रिड कार का होगा मॉडल
हाइब्रिड कार में दो इंजन होंगे, इसमें पेट्रोल/डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी होगी। हाइब्रिड फ्लाइंग कार का फ्रंट नुकीला होगा, जिससे ये हवा को काट सकेगी। इसमें उठा हुआ चेसिस दिया है, इसमें व्हील लगाए गए हैं। आगे और पीछ इन्हीं हिस्सों में पिलर दिए गए हैं, इनमें ही फ्लाइंग विंग्स को ऐड किया गया है। कार में चारों तरफ ब्लैक ग्लास लगाए गए हैं। जो आसमानी सफर को रोमांचक बनाएंगे।
मॉडल देखकर खुश हुए सिंधिया
इस मॉडल और कंपनी की प्लानिंग को देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) खुश हो गए। सिंधिया ने कहा कि विनाटा एयरोमोबिलिटी एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार ( flying car) को जल्द तैयार कर लेगी। सिविल एविएशन मिनिस्टर (civil aviation minister) ने कहा कि इस कार का इस्तेमाल ट्रैवलिंग के अलावा मेडिकल इमरजेंसी में भी किया जाएगा। बता दें कि अमेरिका में फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) ने ऐसी ही एक उड़ने वाली कार को परमिशन दी है।
यूट्यूब चैनल पर पर दी थी लॉन्च की जानकारी
बता दें कि विनाटा एयरोमोबिलिटी (Vinata Aeromobility) ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 14 अगस्त 2021 को 36 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर इस कार के संबंध मे बताया था। जानकारी के मुताबिक ये कार 5 अक्टूबर को लंदन में लॉन्च की जा सकती है। कंपनी ने इस फ्लाइंग कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
1300 किलोग्राम वजन उठाने में होगी सक्षम
इस कार को देखने से समझ आता है कि इसमें कम से कम दो लोग बैठ सकते हैं। इसकी कैपेसिटी को लेकर अभी जानकारी शेयर नहीं की गई है। इस कार में बिजली के साथ बायो फ्यूल का भी ऑप्शन होगा । उड़ने वाली कार का वजन 1100 KG होगा। ये अधिकतम 1300 किलोग्राम वजन उठाकर उड़ान भरने में सक्षम होगी। कार का एयरक्राफ्ट हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (VTOL) है। इसका रोटर कॉन्फिगरेशन को-एक्सियल क्वाड-रोटर है। कार में एक बैकअप पावर भी होगा, जो पावर कट होने की स्थिति में मोटर को बिजली सप्लाई करेगा। इसमें GPS ट्रैकर, 300 डिग्री व्यू देने वाली पैनोरमिक विंडो भी मिलेगी।
चेन्नई स्थित कंपनी विनाटा एयरोमोबिलिटी (Vinata Aeromobility) इस हाइब्रिड फ्लाइंग कार का निर्माण कर रही है। वहीं ये कंपनी कई ड्रोन और इस तरह के आसमान में उड़ने वाले उपकरणों के निर्माण में जुटी हुई है।
फ्लाइंग कार पर इन देशों में चल रहा तेजी से काम
अमेरिका की फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन फ्लाइंग कार को उड़ने की परमिशन दे चुका है। वहीं यूएसए में कई कंपनियां उड़ने वाली कार के कमर्शियल प्रोडक्शन पर काम कर रही हैं। अमेरिकन स्टार्टअप कंपनी नेक्स्ट फ्यूचर मोबिलिटी भी अपनी फ्लाइंग कार अस्का पर काम कर रही है। जापान की कंपनी स्काइड्राइव इंक कंपनी अपनी फ्लाइंग कार को 2023 तक लॉन्च कर सकती है। डच कंपनी पाल-वी इंटरनेशल भी लिबर्टी नाम की फ्लाइंग कार पेश कर चुकी है। PAL-V कार हवा में 321 किमी प्रति घंटा और सड़क पर 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।