- Home
- Auto
- Automobile News
- जॉन अब्राहम के डायरेक्टर ने दिवाली पर खरीदी धांसू बाइक, गैराज में पहले से मौजूद हैं ऐसे-ऐसे बाइक्स
जॉन अब्राहम के डायरेक्टर ने दिवाली पर खरीदी धांसू बाइक, गैराज में पहले से मौजूद हैं ऐसे-ऐसे बाइक्स
- FB
- TW
- Linkdin
2020 कावासाकी वर्सेस 1000 को कावासाकी के अबतक के सबसे बेस्ट मॉडल में गिना जाता है। इसकी कई खासियत है। ये बाइक लंबी दूरी के लिए बनाई गई है।
इस बाइक में लीटर क्लास एडवेंचर टूरर के साथ 1 हजार 43 सीसी का इन लाइन चार सिलेंडर इंजन है। इससे 9,000 आरपीएम पर 118 बीएचपी पावर और 7,500 आरपीएम पर 102 एनएम पीक टॉर्क पैदा होता है।
कावासाकी ने इस बाइक में 6 स्पीड गियाबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लीपर क्लच भी दिया है। जिस मॉडल को संजय गुप्ता ने खरीदा है, उसमें इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल वॉल्व भी है। इससे क्रूज कंट्रोल किया जाता है।
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। साथ ही इसमें एलईडी हैंडलैम्प भी है। साथ ही एडजस्टेबल विंडस्क्रीन भी दी गई है।
कावासाकी 2020 में इंटेलिजेंट एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल और कई फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में ट्विन ट्यूब एल्युमुनियम चेसिस पर बनाई गई है।
इसके आगे के पहिये में 310 मिमी डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क के साथ चार-पिस्टन वाले क्लिपर्स और पिछले पहिए में 250 मिमी पेटल डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल-पिस्टन क्लिपर दिया गया है।
बता दें कि संजय गुप्ता के पास बाइक का काफी सारा कलेक्शन है। उनके गैराज में ट्रायम्फ थंडरबर्ड एलटी और जॉन अब्राहम द्वारा तोहफे में मिली यामाहा वी-मैक्स भी शामिल है। अब दिवाली पर उनके कलेक्शन में कावासाकी की ये धांसू बाइक शामिल हो गई।