- Home
- Auto
- Automobile News
- इस दिन बाजार में उतरेगी महिंद्रा की सबसे धांसू गाड़ी, माइलेज से लेकर जबरदस्त फीचर उड़ा देंगे होश
इस दिन बाजार में उतरेगी महिंद्रा की सबसे धांसू गाड़ी, माइलेज से लेकर जबरदस्त फीचर उड़ा देंगे होश
- FB
- TW
- Linkdin
महिंद्रा थार अपने लुक और फीचर्स के कारण मार्केट में एसयूवी की अन्य कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है। कंपनी ने इस एसयूवी के एक्सटीरियर (बाहरी लुक ) को बिल्कुल अलग ही डिजाइन दिया है।
इस कार के लुक की बात करें तो, इसमें सर्कुलर हेडलाइट्स के साथ 7 स्लॉट ग्रिल, चंकी व्हील्स और बॉक्सी टेल लाइट दी है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स, हिल स्टार्ट, ESP के साथ ही थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट्स दिए गए हैं।
महिंद्रा थार 6 कलर वेरियंट रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नापोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकऑन बेज में उपलब्ध होगी।
महिंद्रा थार के इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें फ्रंट फेसिंग सीट्स दिए गए हैं, और पीछे की सीट को फोल्ड भी किया जा सकता है। इसके अंदर 7.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है।
कार में राइड के दौरान मौसम का लुत्फ उठाने के लिए थार में कई रूफ ऑप्शन भी दिए गए है, जिसमें हार्ड टॉप, सॉफ्ट टॉप और पहली बार कन्वर्टिबल टॉप भी उपलब्ध होगा।
इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। इसके पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर की क्षमता का ‘mStallion’ पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को ऑप्शन के तौर पर रखा गया है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसमें भी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
महिंद्रा कंपनी इस एसयूवी को दो वर्जन में पेश करेगी जिसमें AX और LX शामिल है। AX वैरिएंट मुख्य रूप से ऑफरोडिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए है। वहीं इसका LX वैरिएंट लाइफस्टाइल फीचर्स से लैस है।
जानकारी के अनुसार कंपनी इसे 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर बिक्री के लिए लांच करेगी। फिलहाल कंपनी ने इसका लुक और फीचर्स बताएं है।