- Home
- Auto
- Automobile News
- मारुती सुजुकी ने दिया कस्टमर्स को बड़ा झटका, अगले साल से इतनी महंगी हो जाएंगी गाड़ियां
मारुती सुजुकी ने दिया कस्टमर्स को बड़ा झटका, अगले साल से इतनी महंगी हो जाएंगी गाड़ियां
ऑटो डेस्क: इंडिया में मारुती एक ट्रस्टेड ऑटो कंपनी है। इसकी कार कम दाम में बेहतरीन फीचर्स और खूबसूरत मॉडल्स भी देती है। मारुती के कस्टमर ज्यादातर मिडिल क्लास लोग होते हैं। लेकिन अब मारुती ने अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2021 से वो अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली है। मारुती सुजुकी की बिक्री 2020 के नवंबर महीने में 1. 7 प्रतिशत बढ़ी थी। इस महीने में कंपनी ने 1 लाख 53 हजार 223 यूनिट की सेल की। लेकिन अब कंपनी ने कार की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। इसके पीछे कंपनी ने वजह भी बताई है। आइये आपको बताते हैं क्यों दाम बढ़ा रही है मारुती सुजुकी और किस कार की कितनी कीमत बढ़ेगी...
- FB
- TW
- Linkdin
मारुती सुजुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि पिछले साल से अबतक गाड़ी की लागत बढ़ी है। इसके बीचे वजह है कच्चे माल की कीमत में उछाल। इस बढ़ी कीमत की वजह से गाड़ियों के निर्माण में कंपनी का ज्यादा पैसा लग रहा था।
मारुती सुजुकी ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए उसने घोषणा करते हुए बताया कि एक जनवरी 2020 से वो अपनी कारों की कीमतें बढ़ा देगी।
बात अगर ऑटो कंपनियों की करें तो वैसे भी नए साल में ये अपनी कीमतें बढ़ा देती हैं। ऐसे में अब सुजुकी के इस ऐलान के बाद बाकी कार कंपनियां भी जल्द कीमत बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है।
सुजुकी ने अपने घोषणा में कहा कि कच्चे माल के दाम में बढ़ोतरी की वजह से उसपर काफी दवाब बढ़ गया था। ऐसे में कंपनी अब अपना बोझ ग्राहकों पर डालने की कोशिश में है। इस कारण गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
इससे पहले 1 जनवरी 2020 को भी मारुती सुजुकी ने अपनी कीमतें बढ़ा दी थी। तब भी उसने इनपुट कॉस्ट बढ़ने की बाद कहकर कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उस समय कंपनी ने चुनिंदा मॉडल्स पर 4.7 प्रतिशत की बढ़त की थी।
2020 की शुरुआत में सुजुकी ने एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो की कीमतों में 6 से 9 हजार रुपये की बढ़त की थी। इसके अलावा एस-प्रेसो की कीमतों में 1500 से 8000 रुपये, वैगन आर की कीमतों में 1500 से 4000 रुपये, अर्टिगा की कीमतों में 4000 से 10000 रुपये और बलेनो की कीमतों में 3000 से 8000 रुपये तक का इजाफा किया गया था।
मारुती सुजुकी की बिक्री 2020 के नवंबर महीने में 1. 7 प्रतिशत बढ़ी थी। इस महीने में कंपनी ने 1 लाख 53 हजार 223 यूनिट की सेल की। कंपनी ने नवंबर में ही घोषणा की थी कि उसकी उत्पादन क्षमता 5.91 फीसदी बढ़ी है।