- Home
- Auto
- Automobile News
- मारुती शोरूम की धांधली: पुरानी कार को पेंट कर नया बता बेचता रहा डीलर, कई लोगों को लगाया चूना
मारुती शोरूम की धांधली: पुरानी कार को पेंट कर नया बता बेचता रहा डीलर, कई लोगों को लगाया चूना
- FB
- TW
- Linkdin
भारत में मारुती साल 2020 में टॉप ब्रांड रहा। इस साल सबसे ज्यादा कार मारुती की ही बिकी। आम लोगों के लिए मारुती सस्ते में अच्छे का नाम है। लेकिन कुछ लोग इस ब्रांड की आड़ में धोखेबाजी से पीछे नहीं हटते।
असम के गुवाहाटी से मारुती शोरूम की धांधली का मामला सामने आया है। यहां मारुती के एक शोरूम में लोगों को नया बताकर पुरानी गाड़ियां थमा दी जा रही थी। लोगों से नई कार की प्राइस ली जा रही थी लेकिन दिया जा रहा था पुराना माल।
गुवाहाटी के खानपारा में मौजूद मारुती के इस शोरूम में डीलर का ये फ्रॉड सामने आया है। मारुती सुजुकी के इस शोरूम में हुए इस फ्रॉड की वजह से उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
ये कारोबारी मारुती की पुरानी कार को पेंट कर उसे नया बता बेचा करता था। जब एक ग्राहक ने पकड़ लिया कि उसे नया बताकर पुराना माल बेचा गया है तो उसने इसकी शिकायत कर दी।
जांच में मामला सही पाया गया। पकड़े जाने के बाद डीलर ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा गलती से हो गया है। डीलर के खिलाफ परिवहन आयुक्त कार्यालय में शिकायत की गई थी।
शिकायत के बाद जांच की गई और मामला सही पाया गया। इसके बाद डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। साथ ही कारोबारी का कारोबार प्रमाणपत्र भी कैंसिल कर दिया गया है।